5 रैसलर्स जिन्होंने ब्रास नक्ल्स का काफी इस्तेमाल किया

एक विलन आगे बढ्ने के लिए कुछ भी कर सकता हैं। खासकर जब भी रेफरी की नज़र उसके ऊपर नहीं होती, तो वो खुद को फायदा पहुंचाने के लिए, वो सबके चहेते बेबी फेस पर गलत तरीके से हमला कर देता हैं। कुछ कई सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में अपने विरोधी को गलत तरीके से चित किया हो। फिर चाहे वो ट्रिपल एच का स्लेज हैमर हो, एज और क्रिशचन का पेटेंटिड कोन-चैरिटो या फिर तजिरी का ग्रीन मिस्ट। हालांकि यह सब ट्रेडिशनल हील के चहेते- द ब्रास नक्ल की बराबरी कभी नहीं कर सकते। ब्रास नक्ल्स से एक तगड़ा पंच और आपका विरोधी आउट, इसका इस्तेमाल कई सुपरस्टार्स ने काफी अच्छे तरीके से किया हैं। नज़र डालते हैं, उन 5 सुपरस्टार्स पर जोकि रिंग में ब्रैस नक्ल्स का इस्तेमाल करते हैं। # विलियम रिगल 5 विलियम रीगल ने WWE रिंग में अपनी ज़्यादातर मुक़ाबले अपने फिनिशर रिगल स्ट्रेच से ज्यादा ब्रैस नक्ल्स का इस्तेमाल करकर जीते है, यह दिखाता हैं कि नक्ल कितना बड़ा हथयार था रिगल के पास। रिगल ने WWE में अपने बोन्स को एक रईस ब्रिटशर की तरह बनाई हुई थी। रिगल कई बार इंटरकॉन्टिनेन्टल और यूरोपियन चैम्पियन रहे, जिसे डिफ़ेंड करने में उन्हें कही बार ब्रास नक्ल्स का इस्तेमाल किया। इसी चक्कर में 2002 में उनकी दुश्मनी एज से भी हो गई थी, जिसका कारण ब्रास नक्ल्स था। इसका परिणाम यह रहा कि एक ब्रास नक्ल्स पोल मैच रखा गया, लेकिन नक्ल का इस्तेमाल सिर्फ एक विलन को ही शोभा देता था, जोकि थे रिगल। उन्होंने नक्ल की मदद से कई मुक़ाबले जीते। # 'वाइल्ड बुल' करी maxresdefault-1467260075-800 रैसलिंग में हार्डकोर स्टाइल की शुरुआत बुल करी ने की थी, जिन्होंने साल 1950 और 60 के बीच NWA में इसकी शुरुआत की। वो काफी खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करते थे और एक बार तो उन्हें अपने विरोधी के ऊपर किंडर ब्लॉक का इस्तेमाल करने के कारण गिरफ्तार भी किया गया। जब वो एक पुलिस थे, तब उन्हें सब वाइल्ड बुल के नाम से बुलाते थे। NWA बुकर्स ने इनके सामने NWA हैविवेट टाइटल रखने से माना दिया, यह बात जानते हुए भी कि वो उस समय कितने एंटरटेनिंग थे। इस बात का महत्व कम हैं कि उन्होंने चैम्पियन बनने के लिए क्या क्या किया। पर द NWA ब्रैस नक्ल्स चैंपियनशिप, तो उनके लिए ही बनी थी, खासकर जिस तरह वो रिंग में ब्रास नक्ल्स का इस्तेमाल करते थे। 3 रिक फ्लेयर ric-flair-1467142292-800 रिक फ्लेयर को इस गेम का सबसे गंदा खिलाड़ी इसलिए कहा जाता है उन्होंने मैच जीतने के लिए हर एक ट्रिक का इस्तेमाल किया। इसका मतलब ब्रास नक्ल्स का इस्तेमाल करने का मौका, हमेशा ही उनके लिए खुला हुआ था। फ्लेयर हमेशा ही ब्रास को अपने ट्रंक्स के अंदर छुपा के रखते थे और जब भी रेफरी का ध्यान कहीं और होता, तो वो इसका इस्तेमाल करते, काफी बार रेफरी को उनके दोस्त ही भटकाते थे। उनके पास उनका अर्न एंडर्सन भी था, जो काफी खतरनाक डिवाइस थी इस्तेमाल करने के लिए। फ्लेयर ने WWE में अपने आखिरी समय में भी ब्रास नकल्स का बहुत इस्तेमाल किया, खासकर अपने विरोधी और उभरते हुए सितारे शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ। # रोड़ी पाइपर 06_rowdy_roddy_piper_milestone_01-1467261086-800

इस बात से सब सहमत होंगे कि पाइपर का मुंह उनका सबसे बड़ा हथयार था, लेकिन एक विलन के रूप में उन्होंने फायदा उठाने के लिए नकल का इस्तेमाल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। पाइपर ने कई बार ब्रास नक्ल्स का इस्तेमाल किया हुआ हैं, लेकिन सबसे यादगार मौका जब उन्होंने इसका इस्तेमाल किया, वो एक टैग टीम मैच था, जिसमे आंद्रे द जाइंट और जिमी शुनुका शामिल थे। पाइपर ने आंद्रे के ऊपर ब्रास नकल से हमला किया और उसके बाद पूर्व चैम्पियन को वापस ले जाना पड़ा। जितना बुरी तरीके से ब्रास का इस्तेमाल उस दिन हुआ था, शायद ही आज तक हुआ हो।
# क्रिस जेरिको 20030818_y2j_nash-1467263712-800 क्रिस जेरिकों एक ऐसा नाम नहीं हैं, जो आपको याद आए, ब्रैस नक्ल्स की बात करने पर, लेकिन Y2J ने अपने करियर में कई बार नक्ल का इस्तेमाल किया हैं।

कोड ब्रेकर के आने से पहले उनके पास कोई अच्छा फिनिशर मूव नहीं था, उनका सबमिशन मूव द वाल्स ऑफ जेरिको से उन्हें इतनी आसानी से जीत नहीं मिल रही थी। इसी कारण उन्होंने चीटिंग से जीतना शुरू किया और कई बार ब्रास नकल का इस्तेमाल किया। उन्होंने के बार अपने पुराने दुश्मन केविन नैश को नक्स की मदद से हेयर vs हेयर मैच में हराया था , उसके अलावा उन्होंने WWE चैम्पियन को भी इस मूव से हराया हुआ है। यह लिस्ट काफी लंबी हैं। लेखक- पीएटरो, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications