विलियम रीगल ने WWE रिंग में अपनी ज़्यादातर मुक़ाबले अपने फिनिशर रिगल स्ट्रेच से ज्यादा ब्रैस नक्ल्स का इस्तेमाल करकर जीते है, यह दिखाता हैं कि नक्ल कितना बड़ा हथयार था रिगल के पास। रिगल ने WWE में अपने बोन्स को एक रईस ब्रिटशर की तरह बनाई हुई थी। रिगल कई बार इंटरकॉन्टिनेन्टल और यूरोपियन चैम्पियन रहे, जिसे डिफ़ेंड करने में उन्हें कही बार ब्रास नक्ल्स का इस्तेमाल किया। इसी चक्कर में 2002 में उनकी दुश्मनी एज से भी हो गई थी, जिसका कारण ब्रास नक्ल्स था। इसका परिणाम यह रहा कि एक ब्रास नक्ल्स पोल मैच रखा गया, लेकिन नक्ल का इस्तेमाल सिर्फ एक विलन को ही शोभा देता था, जोकि थे रिगल। उन्होंने नक्ल की मदद से कई मुक़ाबले जीते।
Edited by Staff Editor