रैसलिंग में हार्डकोर स्टाइल की शुरुआत बुल करी ने की थी, जिन्होंने साल 1950 और 60 के बीच NWA में इसकी शुरुआत की। वो काफी खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करते थे और एक बार तो उन्हें अपने विरोधी के ऊपर किंडर ब्लॉक का इस्तेमाल करने के कारण गिरफ्तार भी किया गया। जब वो एक पुलिस थे, तब उन्हें सब वाइल्ड बुल के नाम से बुलाते थे। NWA बुकर्स ने इनके सामने NWA हैविवेट टाइटल रखने से माना दिया, यह बात जानते हुए भी कि वो उस समय कितने एंटरटेनिंग थे। इस बात का महत्व कम हैं कि उन्होंने चैम्पियन बनने के लिए क्या क्या किया। पर द NWA ब्रैस नक्ल्स चैंपियनशिप, तो उनके लिए ही बनी थी, खासकर जिस तरह वो रिंग में ब्रास नक्ल्स का इस्तेमाल करते थे।
Edited by Staff Editor