रिक फ्लेयर को इस गेम का सबसे गंदा खिलाड़ी इसलिए कहा जाता है उन्होंने मैच जीतने के लिए हर एक ट्रिक का इस्तेमाल किया। इसका मतलब ब्रास नक्ल्स का इस्तेमाल करने का मौका, हमेशा ही उनके लिए खुला हुआ था। फ्लेयर हमेशा ही ब्रास को अपने ट्रंक्स के अंदर छुपा के रखते थे और जब भी रेफरी का ध्यान कहीं और होता, तो वो इसका इस्तेमाल करते, काफी बार रेफरी को उनके दोस्त ही भटकाते थे। उनके पास उनका अर्न एंडर्सन भी था, जो काफी खतरनाक डिवाइस थी इस्तेमाल करने के लिए। फ्लेयर ने WWE में अपने आखिरी समय में भी ब्रास नकल्स का बहुत इस्तेमाल किया, खासकर अपने विरोधी और उभरते हुए सितारे शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ।
Edited by Staff Editor