इस बात से सब सहमत होंगे कि पाइपर का मुंह उनका सबसे बड़ा हथयार था, लेकिन एक विलन के रूप में उन्होंने फायदा उठाने के लिए नकल का इस्तेमाल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। पाइपर ने कई बार ब्रास नक्ल्स का इस्तेमाल किया हुआ हैं, लेकिन सबसे यादगार मौका जब उन्होंने इसका इस्तेमाल किया, वो एक टैग टीम मैच था, जिसमे आंद्रे द जाइंट और जिमी शुनुका शामिल थे।
पाइपर ने आंद्रे के ऊपर ब्रास नकल से हमला किया और उसके बाद पूर्व चैम्पियन को वापस ले जाना पड़ा। जितना बुरी तरीके से ब्रास का इस्तेमाल उस दिन हुआ था, शायद ही आज तक हुआ हो।
Edited by Staff Editor