साल 2002 में WWE में आने के बाद ब्रॉक लैसनर ने एक शासक के रुप में राज किया है। द बीस्ट के नाम से फेमस ब्रॉक लैसनर ने WWE में अपने हर प्रतिंद्वंदी का अच्छी तरह से सामना किया है। ब्रॉक लैसनर वर्तमान में यूनिवर्सल चैंपियन हैं। पिछले साल चैंपियन बनने के बाद लैसनर ने कई मौकों पर चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया है। इन सब के बावजूद कई ऐसे मौके आए जब फिउड के दौरान लैसनर के प्रतिद्वंंदी ने उनकी खूब पिटाई की। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 5 रैसलर्स की जिन्होंने ब्रॉक लैसनर की खूब पिटाई की।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ब्रॉन स्ट्रोमैन का। रॉयल रंबल से पहले रॉ 25 पर लैसनर, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में एक साथ नज़र आए, जहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लैसनर की बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद समरस्लैम पर फैटल 4-वे मैच के दौरान भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर की बुरी तरह से पिटाई की थी। वह अलग बात है कि इस मैच में लैसनर की जीत हुई थी, लेकिन स्ट्रोमैन इस मैच में लैसनर पर पूरी तरह भारी पड़े थे।
गोल्डबर्ग
इस मैच को कौन भूल सकता है? साल 2016 में सर्वाइवर सीरीज पर हुए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच फिउड हुई, जिसे शायद आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। इस मैच में गोल्डबर्ग ने केवल 2 मिनट के अंदर ही ब्रॉक लैसनर को हरा दिया। गोल्डबर्ग ने इस फिउड में लैसनर पर जैकहैमर और स्पीयर लगाए। सर्वाइवर सीरीज से शुरु हुई इनकी स्टोरीलाइन रैसलमेनिया 33 तक चली जहां ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया। लैसनर इसके बाद से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं।
बिग शो
2014 में रॉ के एपिसोड पर ब्रॉक लैसनर और बिग शो का सामना हुआ। ब्रॉक लैसनर यहां पर पूरी तरह से कमजोर नज़र आए। आप जब सेगमेंट का वीडियो देखेंगे तो आप खुद समझ जाएंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। रिंग में लैसनर जैसे ही एंट्री करते हैं और बिग शो पर अटैक करने की कोशिश करते हैं वैसे ही बिग शो उन्हें रिंग से उठाकर बाहर फेंक देते हैं। इसके बाद लैसनर रिंग में वापस नहीं आते हैं।
समोआ जो
NXT के इतिहास में समोआ जो सबसे बड़े स्टार में से एक हैं। NXT के लिए उनको साइन करना कंपनी के लिए फायदे का सौदा रहा। हालांकि WWE में वह टाइमलाइन में तब आए जब वह रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के साथ सेगमेंट में नज़र आए। 26 जून 2017 को रॉ के एपिसोड पर ब्रॉक लैसनर जैसे ही रिंग में एंट्री करने वाले थे तभी समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर पर पीछे से अटैक कर दिया। समोआ जो ने लैसनर को इस कदर जकड़ लिया कि लैसनर उनसे खुद को अलग करने में नाकाम थे आखिर में द रिवाइवल ने ब्रॉक लैसनर को समोआ जो के कहर से बचाया।
अंडरटेकर
रैसलमेनिया पर अंडरेटकर के जीत के सफर का अंत करने से पहले ब्रॉक लैसनर रॉ के एक एपिसोड पर अंडरटेकर के साथ सेगमेंट में नज़र आए, जहां पर लैसनर ने अंडरेटकर को पेन देकर रैसलमेनिया पर मुकाबले करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को कहा। लैसनर के ऐसा करने के बाद अंडरटेकर ने उसी पेन से लैसनर पर अटैक कर दिया और उसके बाद लैसनर को टेबल को फेंक दिया। ब्रॉक लैसनर यहां पर अंडरटेकर से पार नहीं पा सके। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव