समोआ जो
NXT के इतिहास में समोआ जो सबसे बड़े स्टार में से एक हैं। NXT के लिए उनको साइन करना कंपनी के लिए फायदे का सौदा रहा। हालांकि WWE में वह टाइमलाइन में तब आए जब वह रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के साथ सेगमेंट में नज़र आए। 26 जून 2017 को रॉ के एपिसोड पर ब्रॉक लैसनर जैसे ही रिंग में एंट्री करने वाले थे तभी समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर पर पीछे से अटैक कर दिया। समोआ जो ने लैसनर को इस कदर जकड़ लिया कि लैसनर उनसे खुद को अलग करने में नाकाम थे आखिर में द रिवाइवल ने ब्रॉक लैसनर को समोआ जो के कहर से बचाया।
Edited by Staff Editor