रैसलमेनिया 34 में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और WWE ने इस बड़े पीपीवी के लिए एक शानदार मैचकार्ड को बुक किया है। इस साल कुछ बड़े स्टार्स वापसी कर सकते हैं, तो साथ ही में बहुत से सुपरस्टार्स की किस्मत का फैसला भी हो सकता है।
इस साल रैसलमेनिया में लगभग सभी चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली हैं और कई सुपरस्टार्स के पास मौका होगा कि वो रैसलमेनिया के जरिए मेन रोस्टर के अंदर अपनी पहली चैंपियनशिप को अपने नाम कर सकते हैं।
आइए नजर डालते हैं 5 रैसलर्स जो रैसलमेनिया में अपनी पहली चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं:
# मुस्तफा अली/ सेड्रिक एलेक्जेंडर
1 / 5
NEXT
Published 06 Apr 2018, 13:54 IST