# असुका
असुका को बड़े मैचों को जीतने का अच्छा अनुभव है। साल 2016 में उन्होंने बेली को हराकर पहली बार NXT विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। वो 500 से ऊपर दिनों तक चैंपियन रही थीं और उन्हें चोट के कारण अपनी चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था। असुका का मेन रोस्टर में अबतक का सफर शानदार रहा है, उन्होंने पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच को जीता और अब वो रैसलमेनिया में शार्लेट फ्लेयर को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं। असुका को इस मैच में फेवरेट के तौर पर देखा जा रहा है। WWE में उनकी स्ट्रीक लग नहीं रहा कि जल्द टूटने वाली है। द एम्प्रैस और द क्वीन के बीच रैसलमेनिया में चैंपियनशिप को अपने नाम करने का मौका होगा। देखना होगा कि वो क्या अपनी स्ट्रीक को कायम रखते हुए रैसलमेनिया में विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम कर पाएंगी या नहीं।