# ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस बात को देखते हुए काफी हैरानी होती है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अबतक अपने करियर में एक भी सिंगल्स चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं किया है। पिछले कुछ समय में स्ट्रोमैन ने अपना एक नाम कमाया है और साथ ही मेंं उनके अंदर काफी सुधार भी आया है। वायट फैमिली के पूर्व सदस्य के पास चैंपियन बनने के सारे गुण मौजूद हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अबतक वो सफलता नहीं मिली है। रैसलमेनिया 34 में स्ट्रोमैन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिजेरो और शेमस को चैलेंज करने वाले हैं। फैंस को इस बात की उम्मीद है कि स्ट्रोमैन रैसलमेनिया से चैंपियन बनकर ही निकलेंगे। हालांकि देखना होगा कि इसके लिए उन्हें किस सुपरस्टार का साथ मिलता है, क्योंकि कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया था कि टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के लिए उन्हें अपने लिए एक पार्टनर को ढूंढ़ना होगा।