प्रोफेशनल रैसलिंग वर्ल्ड में पुराने रैसलर्स की चर्चा हमेशा से रहेगी। इन दिग्गज सुपरस्टार्स के एक बार ऑन-स्क्रीन आने से भी फैंस बेहद उत्तेजित हो जाते हैं। बॉब बैकलन ने 40वें साल में WWE टाइटल हासिल किया था, 50वें साल में वो TNA चैंपियन बन गए थे, जिसको देख लगता है कि वो अभी भी वापसी कर सकते हैं।
दरअसल कभी भी उम्र और इंजरी रैसलर्स की दुश्मन बन जाती है, जिसके चलते वो रिंग में कभी भी वापसी नहीं कर पाते। लेकिन ये वो 5 रैसलर्स हैं, जो रिंग में वापसी कर सकते हैं।
बुली रे
1 / 5
NEXT