डेनियल ब्रायन
दरअसल इसमें कोई दो राय नहीं है कि डेनियल ब्रायन रिंग में वापसी करना चाहते हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर ये बात जताते रहते हैं, लेकिन WWE इस बात को स्वीकार नहीं करती। डेनियल ब्रायन को रिंग में वापसी करने के लिए दूसरे डॉक्टरों ने इजाजत दे दी है, लेकिन WWE ने उन्हें क्लीयर नहीं किया है। ब्रायन को लगता है कि वो लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, जिसके चलते WWE भी उन्हें इज्जाजत दे देगी। दरअसल डेनियल ब्रायन के रिंग में दोबारा वापसी करने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन देखते हैं कि WWE ऐसे काबिल और स्ट्रॉन्ग रैसलर को रिंग में लड़ने की दोबारा अनुमति देती है या नहीं। लेखक- क्रिस्टोफर स्कॉट वेगनर, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor