पिछले कुछ वक़्त में काफी रैसलर्स का लुक एक जैसा रहा है, जैसेड्रू मैकइंटायर, टेड डीबीयसी जूनियर और वेड बैरेट का थीम एक समान हैं। आजकल हर रैसलर का एक अलग लुक और संगीत होता है, जैसे कि नाकामुरा का रॉकस्टार लुक और करिज़्मा। वो इसे साबित करने के लिए लैथर पैन्ट्स भी पहनते हैं।
केविन ओवंस का लुक आम WWE टैलेंट जैसा नहीं है, और उनका MMA लुक इसमें सहायता करता है। ये कहते हुए हम आपको बताते हैं उन रैसलर्स के बारे में जिन्हें अपने लुक को बेहतर करने की ज़रूरत हैं ताकि उन्हें पुश मिल सके:
#5 द ब्लजन ब्रदर्स
1 / 5
NEXT