#4 जेसन जॉर्डन
Ad
अगर आप जेसन के पहनावे को देखेंगे तो ये पाएंगे कि उन्हें अमैच्योर रैसलिंग में होना चाहिए, ना कि प्रो-रैसलिंग में। सिंगलेट से शॉर्ट्स में आने से उनके लुक में कोई खास परिवर्तन नहीं किया है। इसके साथ उन्हें अपने बेबीफेस लुक पर भी काम करना होगा, क्योंकि बेवजह के शब्द जैसे,'बूज़ करने में तो आप माहिर हैं', एकदम बेकार बातें लगेंगी। इसके लिए ज़रूरी है कि वो अपने अमेरिकन अल्फा वाले लुक में जाएं, और वैसे भी उनमें ना तो मसल हैं, ना ही लुक्स। शायद इसी वजह से विंस मैकमैहन उन्हें पसन्द नहीं करते । अमेरिकन अल्फा वाला लुक कम से कम उन्हें कर्ट एंगल का पुत्र जैसा लुक तो देगा।
Edited by Staff Editor