#2 मोजो राउली
Ad
क्लैश ऑफ चैंपियंस में मोजो और जैक ने जिस तरह से अपना मैच बेचा, वो धमाल था। जैक एक वीक बेबीफेस और मोजो एक हील किलर के रूप में जबरदस्त थे। उस मैच के बाद भीे मोजो अपने उसी येलो नीऑन ग्रीन लुक में आकर उस मैच में उन्हें मिली पहचान कम कर रहे हैं। अगर मोजो को एक हील की तरह ही काम करना है तो उन्हें काले रंग के कपड़े में आना चाहिए क्योंकि हील्स अमूमन काले कपड़े ही पहनते हैं।
Edited by Staff Editor