रॉयल रंबल WWE बड़े इवेंट्स में से एक है और बैटल रॉयल मैच साल के सबसे मज़ेदार मैचों में से एक होता है। रॉयल रंबल में अच्छा परफॉर्म करना किसी भी रैसलर के लिए करियर में नई जान फूंकने जैसा हो सकता है।
रॉयल रंबल 2019 एरिज़ोना के फीनिक्स के चेज़ स्टैडियम में 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को होगा । 30-मैन रॉयल रंबल मैच इवेंट के बड़े मैचों में से एक होता है। इस मैच के विजेता को आगे चलकर WrestleMania 35 में WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलेगा।
आइये आपको बताते हैं उन 5 रैसलर्स के बारे में जिनके किये 2019 रॉयल रंबल जीतना बहुत ज़रूरी है।
#5 केविन ओवेंस
केविन ओवेंस के Raw में जाने के बाद से साल 2018 उनके लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है। ना ही ओवेंस पिछले कुछ समय में किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हैं और साथ ही उनकी चोट और दोनों घुटनो की सर्जरी के कारण भी ओवेंस का रंग फीका पड़ता नज़र आया है।
ओवेंस रॉयल रंबल में सबको हैरान कर सकते हैं। 30-मैन रॉयल रंबल जीतने से ओवेंस को अच्छी लय मिलेगी और WrestleMania 35 लिए ओवेंस फॉर्म में वापस आ पाएंगे।
इस बात की संभावनाएं भी बन सकती हैं कि ओवेंस सैमी ज़ैन के साथ टीम बन लें और दोनों रैसलर्स रॉयल रंबल जीतने में एक दूसरे की मदद कर सकते हैं।
Get WWE News in Hindi Here