5 रैसलर्स जिनके लिए Royal Rumble में जीतना बहुत जरूरी है

Enter caption

#1 फिन बैलर

Ad
Finn Balor

अगर कोई ऐसा रैसलर है जिसे WWE का साथ पूरी तरह से नहीं मिल पाया वो हैं फिन बैलर। फैंस ने इस आयरिश सुपरस्टार को खूब प्यार किया लेकिन इस सुपरस्टार को WWE के द्वारा ज़्यादा मौके नहीं दिए गए।

Ad

मैकमैहन परिवार के अंतर्गत चल रहे WWE के इस नए युग में बैलर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जोकि वाकई बड़े मौकों के हक़दार हैं और उन्हें रॉयल रंबल में ज़रूर होना चाहिए।

ऐसा भी हो सकता है कि WWE बैलर को हील बना दे, लेकिन इससे बैलर के फैंस कम होने का खतरा होगा। लेकिन बैकी लिंच इस बात को साबित कर चुकी हैं कि विलेन बनने के बाद भी लोगों से प्यार मिल सकता है।

फिन बैलर रॉयल रंबल लड़ने और जीतने के हक़दार हैं। अगर ऐसा होता है तो आगे चलकर अप्रैल में होने वाले WrestleMania 35 में फिन बैलर यूनिवर्सल टाइटल के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications