5 रैसलर्स जिन्हें कभी मास्क नहीं उतारना चाहिए था

abc90-1506368193-800

प्रोफेशनल रैसलिंग में हमें कई तरह कि दिलचस्प गिमिक देखने को मिलती है, जिससे फैंस में मैच को लेकर दिलचस्पी आती है। इसके अलावा बुंकिग भी काफी हद तक प्रभाव डालती है। कंपनी रैसलर के कैरक्टर पर काफी ध्यान देती है, और इसी में से एक कैरक्टर है मॉस्क पहन कर रैसलर का आना। जी हां हम अक्सर देखते है कि कई सारे रैसलर्स मास्क पहन कर रैसलिंग करते हैं और यह भी एक स्टोरीलाइन का हिस्सा होता है। कई रैसलर मास्क में होने के कारण काफी सफल होते है, लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि जब वह अपना मास्क हटा देते है तो वह उतने सफल नहीं हो पाते है जितने मास्क के साथ होते हैं। इसी कड़ी में हम 5 ऐसे रैसलर्स लेकर आए जिन्हें कभी भी अपना मास्क नहीं उतारना चाहिए था और न ही दुनिया को अपना चेहरा दिखाना चाहिए था।


जुवेनटड गुरेरा

90 के दशक में जुवेनटड गुरेरा सबसे प्रतिभाशली रैसलरों में से थे। ECW में अपना नाम बनाने के बाद उन्होंने WCW में क्रूजवेट डिवीजन में अपना रास्ता बनाया। कई ऐसी स्टोरीलाइन है जिससे हम कह सकते है कि मास्क के साथ जुवेनटड गुरेरा काफी सफल थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना मास्क उतारा वह क्राउड के सामने कुछ भी नहीं लग रहे थे।

साइकोसिस

3a464-1506368273-800

साइकोसिस एक ऐसे टैलेंट थे जिन्होंने ECW को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया। साइकोसिस को उनके मास्क के साथ जाना जाता था। मॉस्क के साथ उन्होंने कई शानदार मैच दिए। साइकोसिस ने एक नहीं बल्कि दो बार अपना मास्क उतारा, पहली बार उन्होंने रे मिस्टेरियो सीनियर के साथ लाइव इवेंट में और दूसरी बार टीवी पर अमेरिकी क्रूजरवेट बिली किडमैन के साथ। साइकोसिस के मास्क उतारने की वजह तो सामने नहीं आई, लेकिन मास्क ने उनके करियर पर प्रभाव जरुर डाला।

एबिस

f7a85-1506368340-800

एबिस ने जब अपना मास्क उतारा तो वह किसी मानसिक रोगी से कम नहीं लग रहे थे। 350lbs वज़न के एबिस जब रिंग में आते थे तो वह किसी को खत्म करने की क्षमता रखते थे। TNA ने सोचा कि क्यों न एबिस को कुछ नया करना चाहिए ताकि वह फैंस को अपनी ओर ला सके और इसके बाद उन्होंने मास्क उतार दिया, लेकिन मास्क के उतारने के बाद एबिस पूरी तरह से खत्म हो गए। मास्क उतारना एबिस को काफी मंहगा पड़ा।

रे मिस्टीरियो

a4eff-1506371151-800

यकीनन रे मिस्टीरियो सभी समय के प्रसिद्ध लूचाडोर में से एक है। रे मिस्टीरियो ने साल 1999 में अपना मास्क उतारा था। यह एक टैग टीम मैच था, लेकिन जब उन्होंने अपना मास्क उतारा तो पूरा रैसलिंग काफी हैरान था। साल 2002 में वह WWE में शामिल हुए, विंस के आग्रह करने के बाद रे मिस्टीरियो ने एक बार अपना मास्क पहन लिया, और फिर से WWE यूनिवर्स में उन्होंने पहचान बनाई, लेकिन एक बार उनके मास्क हटाने के बाद वह पहले जैसे सफल नहीं हो पाए।

केन

7dc30-1506368405-800

23 जून 2003 को केन ने मैच हारने के बाद अपना मास्क उतार दिया। WWE के इतिहास में यह WWE का सबसे खराब फैसला था। हम केन को देखते हुए बड़े हुए है और हमने उनका कभी भी फेस नहीं देखा था। केन मास्क में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे, फैंस भी केन को इसी रुप में देखना चाहते है, लेकिन WWE के इस फैसले न सबकुछ खराब कर दिया। केन मास्क में जितने फैंस के बीच पॉपुलर रहे, मॉस्क उतारने के बाद फैंस की उनमें दिलचस्पी कम हो गई। लेखक: डेनियल मेसी, अनुवादक: अंकित कुमार