5 रैसलर्स जिन्होंने फेस और हील दोनों किरदारों को बखूबी निभाया

इस समय स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन काफी बड़े चेहरे थे

एक प्रोफेशनल रैसलर को उसकी बतौर हील और बेबी फेस के तौर पर परफॉर्मेंस के हिसाब से आंका जाता है। WWE में रे मिस्टिरियो, जैफ हार्डी जैसे सुपरस्टार्स भी हैं, जिन्होंने बतौर फेस पूरा WWE करियर में बिता दिया और इन्हें WWE इतिहास के सबसे अच्छे परफॉर्मरों में गिना जाता है। इस लिस्ट में हम बात करेंगे ऐसे सुपरस्टार्स की, जिन्हें हीरो और विलेन दोनों का रोल बड़े ही अच्छे अंदाज से निभाया। ट्रिपल एच एक ऐसे ही सितारें थे, जिन्हें अपने रोल के हिसाब से दर्शकों से वाहवाही और बूज़ दोनों का ही सामना करा पड़ा। सीएम पंक भी ऐसे ही स्टार थे। ऐज को हील और फेस बनने में कभी को परेशानी नहीं रही है।

#5 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

स्टीव ऑस्टिन एटिट्यूड एरा के सबसे बेहतरीन रैसलर थे। विलन विंस मैकमैहन के साथ उनकी फाइट्स की वजह से मनडे नाइट वॉर के दौरान हवा उनके पक्ष में बनने लगी। स्टोन कोल्ड ने दो अलग अलग हील कैरेक्टर निभाए, जिसकी वजह से उनको इस लिस्ट में जगह मिली है। 1996 का किंग ऑफ द रिंग जीतने के बाद WWF में बतौर हील स्थापित हुए और ऑस्टिन 3:16 बोलते थे। उनके ब्राश हील के तौर पर बुक किया था, जो जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकता था। जेक द स्नैक रोबर्ट्स और ब्रैट हार्ट के साथ उनकी फाइट में उन्हें बतौर विलेन पेश किया जाता था लेकिन वो इतने कारगर थे कि फैन्स उन्हें थोड़े समय के बाद चीयर करने लगे थे। इसकी वजह से उनके फेस में बदलाव हुआ और बीयर पीना शुरु हुआ। मैकमैहन का जबरदस्त टैक्सास रैटलस्नेक पैदा हो गया था। हालांकि अगर फैन्स ये सोचते हैं कि ये उनके कैरेक्टर का सिर्फ एक ही डायमैंशन है तो 2001 की इन्वेज़न स्टोरीलाइन ने उन्हें गलत प्रूव कर दिया। ऑस्टिन फाउलमाउथ फेस सेस कॉमेडियन में तब्दील हो गए। विंस मैकमैहन को बतौर कायर हील के तौर पर दिखाया जाता था। कर्ट एंगल और विंस मैकमैहन के साथ उनके मजाकिया अंदाज ने उन्हें फैन्स के बीच काफी फेमस बना दिया था और फैन्स उन्हे काफी पसंद करने लगे थे। कुछ समय बाद वो स्टोन कोल्ड के परसोना में बतौर हील वापिस आए। एलायंस के सदस्यों के बीच उन्होंने जिस तरह अपने आपको पुश किया और शेन, स्टैफनी मैकमैहन जैसे सहायक हील्स को डॉमिनेट किया। इसकी वजह से उन्हें फैंस की तरफ से काफी वाहवाही मिली। उसके बाद वो फेस में फिर से तब्दील हो गए। चाहे वो कैसे भी आए WWE फैन्स उन्हें हमेशा ही चीयर करते थे।

#4 रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन को इस लिस्ट में जगह मिली है क्योंकि WWE में अपने समय के दौरान उन्होंने बखूबी अपने कैरेक्टर में बदलाव किए हैं। उन्होंने फैन फेवरेट और विलेन की भूमिका अच्छे से निभाई है। ऑर्टन को शुरुआती कामयाबी ट्रिपल एच के इवोल्यूशन स्टेबल के सदस्य के रूप में मिली। ऑर्टन ने इवोल्यूशन के साथ 2 साल बतौर हील इंजॉय किए। उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीता और लेजेंड किलर परसोना वाले रेसलर बने। वो एक ऐसे हील बने थे जिन्होंने रेसलिंग के दिग्गजों का सम्मान नहीं किया। रैंडी ऑर्टन ने अपने समय के दौरान शॉन माइकल्स और रॉब वैन डैम जैसे सुपर स्टार्स को हराया। ऑर्टन क्रिस बैन्वा को हराकर WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियन बने और उसके बाद फेस बदला। वो अपने स्टेबलमेट्स के खिलाफ फैंस के चीयर के साथ लड़े। अंडरटेकर के साथ हुई फाइट में वो हील के तौर पर उतरे। अपने करियर के अगले दौर में वो R-KO के साथ ऐज के साथ चले। इन दोनों को गेम में बतौर हील बुक किया गया और इनकी राइवलरी डीएक्स और जॉन सीना जैसे सितारों से थी। कुछ सालों बाद रैंडी ऑर्टन अपने करियर के टर्निंग प्वाइंट पर पहुंचे, जब उन्होंने वाइपर को इंट्रोड्यूस किया। RKO को डिलीवर करने से पहले उनका मूव्स करने ने उनको एक खतरनाक हील के तौर पर पेश किया। मैकमैहन फैमिली की साथ उनकी फाइट्स, जहां उन्होंने WWE के पहले परिवार के सभी सदस्यों को चित किया। इस बात की इनके आलोचकों ने काफी ज्यादा तारीफ की। वाइपर परसोना इतना ज्यादा फेमस हुआ था कि सेम परसोना को बरकार रखते हुए वो फेस बन गए थे। उन्हें खतरनाक दरिंदे के तौर पर पेश किया गया,जो अपना फोकस हील्स पर केंद्रित करेंगे। फेस में बदलाव से उन्होंने 2011 का सबसे चीयर्ड सुपरस्टार बना दिया था। उस समय रोस्टर में जॉन सीना, अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन, एज, ट्रिपल एच और जैफ हार्डी जैसे सबसे ज्यादा टैलेंटेड सितारे थे। ऑर्टन 2013 में अथॉरिटी एंगल के दौरान एक कायर हील कैरेक्टर के तौर पर उभरे। 2015 में वो फिर से फेस में तब्दील हो गए।

#3 द रॉक

द रॉक

रॉक का करियर इस बात की बानगी है कि वो किस तरह एक हील और फेस के कैरेक्टर में कारगर थे। हॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने रॉकी मेविया के तौर पर शुरुआत की थी। एक पारंपरिक फेस जिसने हमेशा अच्छी फाइट्स लड़ी। प्रो रेसलिंग उस समय एजियर बनती जा रही थी और फैन्स ने रॉक को उनके अच्छे कैरेक्टर की वजह से नापसंद किया। उसके बाद रॉक ने काफी कुछ सीखा। मैविया ने जल्द ही नई चालबाजी सीखी और वो अपने आपको बतौर थर्ड पर्सन रेफर करते थे और वो एक अखड़ हील में तब्दील हो गए थे। और रॉक बन गए थे। उनमें मजेदार प्रोमोज़ ने जल्द ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। डीएक्स और स्टोन कोल्ड के साथ उनकी फाइट्स ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाया। उनके कैरिज़मा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। WWE क्रिएटिव टीम ने उन्हें फेस में तब्दील कर दिया और उसमें भी वो कारगर साबित हुए। अपने पुराने मैविया कैरेक्टर के उलट, ये नया बेबीफेस अपने विरोधियों पर शब्दों से प्रहार करता था। उन्होंने हील विंस मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन पर भी अटैक किया था। उनका कैरेक्टर बतौर हील काफी ज्यादा फेमस हुआ था। 2003 के आखिरी महीनों के दौरान रॉक इतने ज्यादा लचीले थे कि उन्हें हॉलीवुड में जाने से पहले सैल आउट परसोना अपनाया और उन्होंने फैन्स को रोने पर मजबूर कर दिया।

#2 हल्क होगन

हल्क होगन

हल्क होगन क्लीन बेबीफेस थे, जिनके ईर्द गिर्द विंस मैकमैहन ने 80 के दशक में WWF ब्रांड को बनाया। ‘से योर प्रेयर्स एंड ईट योर विटामिन’ सुपरस्टार ने रेसलिंग फैन्स के बीच एक लैजेंडरी स्टेटस बना लिया था। जब 90 के दशक में उन्होंने WWF से दूरियां बना ली थी, तभी वो अपने करियर पर विराम लगा सकते थे। उन्होंने हॉलीवुड में अपना करियर आजमाने की कोशिश की। हल्क होगन WWF के प्रतिद्वंदी WCW के साथ जुड़े। उनका व्यक्तित्व पहले जैसा ही रहा। डोमिनेंट बेबीफेस को इविल फेस पर हमेशा जीत मिली। होगन लाखों फैन्स के रोल मॉडल बन गए। और ये 1996 के बैश ऑफ द बीच तक चला। वो दिन प्रो रेसलिंग की दुनिया में दर्ज हो गया जब द आउटसाइडर्स ने हल्क होगन को स्टेबल के आखिरी सदस्य के तौर पर इंटरड्यूस किया और ये लेजेंडरी न्यू वर्ल्ड ऑर्डर बन गया। न्यू वर्ल्ड ऑर्डर बिना हल्क होगन के उस ऊंचाई को नहीं छू पाता, जिस ऊंचाई तक वो गया था। एरिक बिशफ ने बेबीफेस होगन को हील बनने के लिए मनाया। हॉलीवुड परसोना रेसलिंग की दुनिया का सबसे बड़ा टर्न माना जाता है। ये मूव होगन के कैरेक्टर में जान लाया। वो उस 1 डायमैंशन और विलेन एनडब्लूओ के तौर पर काफी बोरिंग हो गया था। रेटिंग्स के मामले में WCW ने WWF को पीछे छोड़ दिया था। करीब आधे दशक तक हॉलीवुड परसोना में रहने वाले हल्क होगन 2002 में WWE के लिए फेस बने। होगन को लेकर क्राउड का रिसपोंस इतना जबरदस्त था कि विंस मैकमैहन को ट्रिपल एच को हराकर ताज 54 साल के होगन को देना पड़ा। हल्क बतौर हील और फेस दोनों तरह से ही काफी कारगर थे।

#1 शॉन माइकल्स

शॉन माइकल्स

जिन फैन्स ने शॉन माइकल्स को WWE TV पर 2003-10 तक देखना शुरु किया है,वो कभी गैस नहीं कर पाएंगे कि 90 के दशक के दौरान उनके व्यक्तित्व में कितने बदलाव आए हैं। 2003-10 के बीच उनके पुनर्जन्म हुआ था, जिनको ऑन स्क्रीन एक बेबीफेस के तौर पर दिखाया गया था। एचबीके बैकस्टेज युवा रेसलरों के मैन्टोर साबित हुए। उन्होंने जैफ हार्डी, ऐज, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फाइट्स की। कंपनी के लिए पिछले 7 सालों से उन्होंने कोई टाइटल नहीं जीता है। जबकि वो अनगिनत मौकों पर मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। उनके 90 के दशक के बॉयटॉय व्यक्तित्व की बात करें तो जब उन्होंने चैंपियनशिप जीती थी और ऑन स्क्रीन ब्रैट हार्ट के खिलाफ हारने से इनकार कर दिया था। 90 के दशक के माइकल की छवि काफी टफ थी, जो बैकस्टेज काफी दबदबा बनाकर रखते थे। उनकी हरकतों ने एटिट्यूड एरा को जन्म दिया। उनको एक अप्रिय और चालू इनसान के तौर पर देखा जाता था। जो कैरेक्टर वो ऑन स्क्रीन दिखाते थे वो उनके अंदर का धब्बा लगा हुआ ऑरिजिनल सेल्फ था। फैन्स WWE के चालबाज को हेट करना पसंद करते थे। जो कंपनी को एक फैमिली बिजनेस से दूर अच्छी चीज के लिए ले जा रहे थे। फैन फेवरेट ब्रैट हार्ट के साथ इनकी कड़वाहट, मोन्ट्रियाल स्क्रूजॉब में इनका शामिल होना और उनके नेचर ने उन्हें फैन्स के बीच ज्यादा हेट करने वाला बना दिया था। WWF के रेसलमेनिया-14 पर स्टोन कोल्ड के शॉन माइकल्स को पीटने पर दर्शकों ने काफी ज्यादा चीयर किया था। एचबीके के फाइनल मैच को WWE के शुरुआती दौर में पांच साल बाद जब शॉन माइकल्स ने 2002 में एलिमिनेशन चैम्बर में वर्ल्डहैवीवेट टाइटल जीता था, उससे मैच किया जा सकता है। साल 2010 में ब्रैट हार्ट और शॉन माइकल्स ने अपनी दशकों पुरानी दुश्मनी को खत्म कर दिया था। माइकल्स इस लिस्ट में पहला स्थान पाते हैं क्योंकि 90 के दशक में उनका व्यक्तित्व औऱ 2000 के दशक में उनका फेस उनकी असल व्यकितत्व का रिफलेक्शन है। फैन्स ने दोनों को ही स्वीकार किया। लेखक- क्रिएटिव कंट्रोल, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications