#4 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन को इस लिस्ट में जगह मिली है क्योंकि WWE में अपने समय के दौरान उन्होंने बखूबी अपने कैरेक्टर में बदलाव किए हैं। उन्होंने फैन फेवरेट और विलेन की भूमिका अच्छे से निभाई है। ऑर्टन को शुरुआती कामयाबी ट्रिपल एच के इवोल्यूशन स्टेबल के सदस्य के रूप में मिली। ऑर्टन ने इवोल्यूशन के साथ 2 साल बतौर हील इंजॉय किए। उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीता और लेजेंड किलर परसोना वाले रेसलर बने। वो एक ऐसे हील बने थे जिन्होंने रेसलिंग के दिग्गजों का सम्मान नहीं किया। रैंडी ऑर्टन ने अपने समय के दौरान शॉन माइकल्स और रॉब वैन डैम जैसे सुपर स्टार्स को हराया। ऑर्टन क्रिस बैन्वा को हराकर WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियन बने और उसके बाद फेस बदला। वो अपने स्टेबलमेट्स के खिलाफ फैंस के चीयर के साथ लड़े। अंडरटेकर के साथ हुई फाइट में वो हील के तौर पर उतरे। अपने करियर के अगले दौर में वो R-KO के साथ ऐज के साथ चले। इन दोनों को गेम में बतौर हील बुक किया गया और इनकी राइवलरी डीएक्स और जॉन सीना जैसे सितारों से थी। कुछ सालों बाद रैंडी ऑर्टन अपने करियर के टर्निंग प्वाइंट पर पहुंचे, जब उन्होंने वाइपर को इंट्रोड्यूस किया। RKO को डिलीवर करने से पहले उनका मूव्स करने ने उनको एक खतरनाक हील के तौर पर पेश किया। मैकमैहन फैमिली की साथ उनकी फाइट्स, जहां उन्होंने WWE के पहले परिवार के सभी सदस्यों को चित किया। इस बात की इनके आलोचकों ने काफी ज्यादा तारीफ की। वाइपर परसोना इतना ज्यादा फेमस हुआ था कि सेम परसोना को बरकार रखते हुए वो फेस बन गए थे। उन्हें खतरनाक दरिंदे के तौर पर पेश किया गया,जो अपना फोकस हील्स पर केंद्रित करेंगे। फेस में बदलाव से उन्होंने 2011 का सबसे चीयर्ड सुपरस्टार बना दिया था। उस समय रोस्टर में जॉन सीना, अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन, एज, ट्रिपल एच और जैफ हार्डी जैसे सबसे ज्यादा टैलेंटेड सितारे थे। ऑर्टन 2013 में अथॉरिटी एंगल के दौरान एक कायर हील कैरेक्टर के तौर पर उभरे। 2015 में वो फिर से फेस में तब्दील हो गए।