5 WWE रैसलर्स जिन्हें भविष्य में मैनेजर जरूर बनना चाहिए

4a19b-1506197146-800

WWE सुपरस्टार बनना कोई आसान काम नहीं है। सभी सुपरस्टार की कुछ खूबियां होती है तो कुछ कमियां भी। कई सुपरस्टार रिंग में शानदार होते हैं तो कई सुपरस्टार रिंग के बाहर। इसके अलावा कई रैसलर्स ऐसे भी हैं जो रैसलिंग अच्छा करते है लेकिन प्रोमो अच्छे नहीं कट कर पाते हैं। कभी कभी रैसलर्स की रिंग में खुद को साबित नहीं कर पाते तो वह बांकी चीजों में खुद को साबित करते हैं। WWE में कई सुपरस्टार ऐसे है जो खुद को साबित नहीं कर पाए है लेकिन वह माइक्रोफोन पर शानदार है, और शायद उन्हें अपने करियर को दोबारा शुरु करने के लिए मैनेजर जरूर बनना चाहिए। 5 ऐसे WWE रैसलर्स जिन्हें मैनेजर बनना चाहिए।

एंजो अमोरे

एंजो अमोरे रैसलर्स के लिए पोस्टर चाइल्ड के रुप में हैं जिन्हें मैनेजर जरुर बनना चाहिए। वह बिग कैस के एक टैग टीम के रुप में थे। बिग कैस से अलग होने पर कई लोगों को लगा कि एंजो को सिंगल के रुप में पुश मिला। लेकिन फिर भी एंजो एक सिंगल कंटेंडर के रुप में अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब रहे हैं। हमारे ख्याल से उन्हें उनके माइक कौशल को देखते हुए मैनेजर बना देना चाहिए ताकि वह एक मैनेजर के रुप में अपनी सेवाएं अच्छी तरह दे पाएंगे।

मार्क हेनरी

49e0d-1506188524-800

मार्क हेनरी अभी आधिकारिक रुप से WWE से रिटायर नहीं हुए है लेकिन ऐसा लगता है कि वह किसी भी समय WWE को अलविदा कह सकते हैं। उनका रिंग में आखिरी समय आ चुका है। एक रैसलर के रुप में मार्क हेनरी रिंग में खुद को साबित नहीं कर पाए है लेकिन वह माइक पर सबसे शानदार सुपरस्टारों में एक है। उनके इस टैलेंट का सम्मान करते हुए WWE को उनसे मैनेजर के रुप उनकी सेवाएं लेनी चाहिए।

हीथ स्लेटर

5aab9-1506189788-800

अगर बात करे हीथ स्लेटर की तो वह काफी मजाकिया है लेकिन यह काफी अजीब है कि उन्हें टीवी वीक से बाहर रखा जा रहा है। स्मैकडाउन में उन्हें रायनो के साथ टैग टीम के रुप में बुक किया गया है। लेकिन हमें लगता है कि उनकी क्षमता को देखते हुए हीथ स्लेटर ओर रायनो को सही उपयोग नहीं किया जा रहा है। WWE को चाहिए की हीथ स्लेटर को एक अच्छी स्टोरीलाइन में उन्हें शामिल करना चाहिए लेकिन अगर फिर भी ऐसा नहीं होता है तो उन्हें मैनेजर जरुर बनाना चाहिए।

कार्मेला

9cd93-1506190721-800

मेन रोस्टर में आने के बाद कार्मेला में काफी सुधार हुआ है। कार्मेला की शुरुआत एक खराब बेबीफेस के रुप में हुई थी जो रिंग में हर बार खुद को पेश करती थी। हालांकि इस समय कार्मेला की स्टोरीलाइन कुछ खास नहीं है। कार्मेला भले ही विमेंस डिवीजन में शार्लेट, बैकी लिंच, नटालिया, नेआमी के साथ ब्रांड शेयर करती हो लेकिन अभी भी वह मेन जगह से बाहर हैं। हमारे ख्याल वह मैनेजर के तौर पर ज्यादा सफल हो सकती हैं।

डॉल्फ ज़िगलर

2c6ab-1506191512-800

डॉल्फ ज़िगलर लाइव पर टीवी पर सही निर्देशन की कमी से जूझ रहे है। हफ्ते दर हफ्ते वह अलग-अलग सुपरस्टारों के रुप में नज़र आ रहे हैं। सच कहें तो इसका कोई तुक नहीं बनता है। WWE को चाहिए कि वह डॉल्फ ज़िगलर के लिए एक सॉलिड स्टोरीलाइन लेकर आए लेकिन इसकी संभावना काफी कम लगती है। इसको देखते हुए हमें लगता है कि उन्हें मैनेजर का रोल देना चाहिए। जिसमें शायद वह खुद को साबित कर पाएंगे। लेखक: ब्रैंडन कार्नी, अनुवादक: अंकित कुमार