#4 डाना ब्रुक
विमेंस रेवोल्यूशन ने 2015 में जोर पकड़ा। शार्लेट, साशा बैंक्स और बैकी लिंच जैसे रैसलर्स ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया जिसने विमेंस रैसलिंग को हमेशा के लिए बदल दिया। इनमें से एक डाना ब्रुक थीं, जिन्होंने मई 2016 के मंडे नाइट रॉ पर अपना डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें कभी उस स्तर की लोकप्रियता नहीं मिली और उन्होंने ज्यादातर किसी हील चरित्र के चमचा होने की भूमिका निभाई।
विमेंस डिवीजन के सबसे फिट परफॉर्मर्स में से एक ब्रुक को इस तरह से बुक नहीं करना चाहिए था। इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रोमोशन में जाना उनके लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि वह साबित कर सकती थी कि वह सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं है।
Edited by Staff Editor