#3 ब्रीजांगो
फैन्डांगो 2006 से WWE के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने NXT. का चौथा सीजन जीता और जल्द ही मेन रोस्टर में डेब्यू किया। वह अपने डांसिंग स्टार गिमिक के साथ लोगों के बीच लोकप्रिय बने और यहां तक कि उन्होंने रैसलमेनिया 29 में क्रिस जैरिको को हराया । दूसरी तरफ टायलर ब्रीज़, NXT के अनमोल रत्न थे। हालांकि उन्होंने वहां कोई चैम्पियनशिप नहीं जीती, लेकिन वह नेविल, टायसन किड और सैमी जेन के साथ कई अद्भुत मैचों का हिस्सा बनें।
इन दोनों ने ब्रीज़ांगो नामक एक गठबंधन बनाया और WWE के सबसे लोकप्रिय टैग टीमों में से एक बने। लेकिन, मेन रोस्टर के ये दो अंडररेटेड रैसलर्स अभी तक टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाये हैं। ये दोनों हर हफ्ते टीवी पर सिर्फ इनके "फैशन पुलिस" गिमिक की वजह से दिखाई देते हैं।
फैन्डांगो और ब्रीज़ को जल्द से जल्द एक बड़ा पुश देने की जरूरत है। उन्हें WWE बेहद कम आंक रही हैं, लेकिन वे जहां भी जाएंगे वहां फैन्स उनकी तरफ आकर्षित होंगे।