#2 द असेंशन
असेंशन आज WWE की सबसे बुरी तरह से बुक की गई टीम है। वे NXT में एक प्रमुख बल थे जहां उन्होंने NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीता था। लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद से उनकी गति थम गई है। पिछले चार सालों में वे एक बार भी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाये हैं।
WWE के बाहर अपने प्रभुत्व को साबित करना, असेंशन के लिए बेहतर होगा। WWE में जॉबर बने रहने से अच्छा इंडिपेंडेंट रैसलिंग सीन में नाम बनना है। उनके पास एक शाक्तिशाली गिमिक है जो IMPACT रैसलिंग जैसे प्रोमोशन में काम कर सकता है।
Edited by Staff Editor