#1 डैनियल ब्रायन
साल 2014 में शायद डैनियल ब्रायन रैसलिंग जगत के सबसे बड़े नाम थे। उस समय के सबसे चहेते चरित्र ब्रायन ने रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता। लेकिन किसको पता था कि वह सिर्फ 34 की उम्र में ही WWE से रिटायर हो जाएंगे।
डैनियल ब्रायन को रिंग में लौटने की अनुमति कई डॉक्टर्स ने दी है लेकिन WWE के डॉक्टर्स ने उन्हें इन-रिंग एक्शन से बाहर रहने को कहा है। ब्रायन ने एक प्रो रैसलर बनने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था और वह निश्चित रूप से रिंग में वापसी करना चाहते हैं।
कोई भी रैसलिंग प्रोमोशन उन्हें अपना प्रमुख स्टार बनाने चाहेगा। क्या पता , वह एक बार फिर ROH में जाएं। जब कोडी ROH वर्ल्ड चैंपियन बने तब डैनियल ब्रायन ने बताया था कि उनका WWE कॉन्ट्रैक्ट 28 सितंबर 2018 से पहले खत्म होने वाला है।
लेखक - सागनीक मोंगा , अनुवादक - संजय दत्ता