5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कामयाबी पाने के लिए कंपनी छोड़ देनी चाहिए

Enter caption

WWE ने हाल ही में तीन सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर दिया। तीनों सुपरस्टार्स काफी टैलेंटेड थे लेकिन WWE में अपनी जगह बना पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। हर गुज़रते दिन के साथ WWE का परिवार बड़ा होता जा रहा है और इस वजह मौजूदा रैसलर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

TJP, इटामी और टाय डिलिंजर को हाल ही में WWE ने रिलीज़ कर दिया। साथ ही आपको बातें दें कि पिछले ही हफ्ते 4 रैसलर्स ने डेब्यू क्या और अभी केविन ओवेंस और सैमी जेन की वापसी भी होने वाली है। ऐसे में WWE और भी बड़ा हो जाएगा।

चलिए आपको बताते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें कामयाब होने के लिए WWE को छोड़ देना चाहिए।


#5 टाइलर ब्रीज़

Enter caption

टाइलर ब्रीज़ पूर्व NXT चैंपियन रह चुके हैं। टाइलर ने 2015 में मेन रोस्टर्स में डेब्यू किया था। कुछ समय बाद टाइलर ब्रीज़ को लोअर कार्ड सैगमेंट में डाल दिया गया था।

WWE ने टाइलर ब्रीज़ को एक विकल्प की तरह इस्तेमाल कर दिया लेकिन फैन्डागो के साथ मिलने के बाद टाइलर ब्रीज़ का कद बढ़ गया। लेकिन इसके बाद धीरे धीरे WWE उन्हें नज़रअंदाज़ करता गया। अब अगर ब्रीज़ अपने करियर डूबते करियर को बचाना चाहते हैं तो उन्हें कंपनी छोड़ देनी चाहिए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 अपोलो क्रूज़

Enter caption

अपोलो क्रूज़ को WWE मेन रोस्टर्स में शामिल किया था। हालांकि मिले हुए मौके को अपोलो अच्छे से भुना नहीं पाए। इसके बाद कंपनी ने धीरे धीरे उन्हें साइड कर दिया।क्रूज़ एक बहुत टैलेंटेड रैसलर हैं। अपोलो क्रूज़ एक ऐसे रैसलर हैं जोकि ज़बरदस्त शूटिंग प्रेस स्टार करते हैं और साथ ही गोरिल्ला प्रेस के लिए 300 पाउंड तक उठा सकते हैं। अगर क्रूज़ WWE छोड़कर इंडिपेंडेंट सर्किट में चले जाएं तो यकीनन काफी नाम कमा सकते हैं।

#3 ल्यूक हार्पर

Enter caption

बिना किसी संदेह के ल्यूक हार्पर WWE के सबसे टैलेंटेड रैसलर्स में से एक हैं। हार्पर के पास पर्सनैलिटी है, लुक्स हैं और रिंग के अंदर परफॉर्म करने की कला है। लेकिन अफसोसजनक बात ये है कि ल्यूक हार्पर को पिछले कुछ समय से ज़्यादा मौका नहीं मिल पाया है।

चोटों की वजह से भी हार्पर ज़्यादा आगे नहीं जा पाए। अगर वो इंडिपेंडेंट सर्किट में जाते हैं तो शायद उन्हें भविष्य में फायदा मिल सकता है।

#2 डॉल्फ ज़िगलर

Enter caption

WWE में डॉल्फ ज़िगलर का सफर अब तक कुछ बहुत खास नहीं रहा। ज़िगलर WWE में अब तक लगभग 15 साल बिता चुके हैं लेकिन फिर भी उनका करियर कुछ खास आगे नहीं बढ़ पाया है। ज़िगलर दो बार चैंपियन रहे चुके हैं और ज़्यादा शौहरत के हक़दार हैं।

2017 में द मिज़ के खिलाफ IC टाइटल के लिए लड़ा गया उनका मैच सबको याद है। वो मैच इस बात का सबूत है कि ज़िगलर को कितना आगे होना चाहिए था। अब वक़्त है कि ज़िगलर इंडिपेंडेंट रैसलिंग में अपनी जगह तलाशे।

#1 ब्रे वायट

Enter caption

ज़रा सोचिये ब्रे वायट होना कितनी बड़ी बात है। वायट ने बहुत शानदार तरीके से वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती, चैंपियनशिप को Wrestlemania तक लेकर गए लेकिन दो महीने बाद गायब हो गए।

वायट काफी कम समय के लिए WWE में मज़बूत रहे। वायट फैमिली के साथ रहते हुए उन्हें हाल ही में WWE में काफी शानदार परफॉर्मेंस दी लेकिन वो कभी शीर्ष तक नहीं पहुंच पाए। ब्रे वायट वाकई काफी टैलेंटेड रैसलर्स हैं और अब समय आ गया है कि वायट कंपनी को छोड़ दे।

Quick Links