प्रो रैसलिंग में काम करते हुए रैसलर्स लाइम लाइट में तो आ ही जाते हैं। कुछ रैसलर्स के लिए यह अच्छा साबित होता हैं तो कुछ के लिए यह नुकसानदायक होता हैं। रैसलिंग में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें कभी न कभी गिरफ्तार किया गया हो और उन्हें जेल भी जाना पड़ा हो। जैसे की सब जानते ही हैं कि रैसलिंग में हमेशा से ही मीडिया की दिलचस्पी रही हैं, तो जब भी कोई ऐसा वाक्या होता हैं, तो आसानी से सबके सामने आ जाता हैं। हमने ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के करियर पर नज़र डाली जो कभी न कभी जेल गए हो, आइये नज़र डालते हैं उन 5 रैसलर्स पर: रिक फ्लेयर रिक फ्लेयर का हमेशा से ही पुलिस से छत्तीस का आंकड़ा रहा हैं और वो अपने करियर में कई बार जेल जा चुके थे। एक बार 1996 में उन्हें तब गिरफ्तार किया गया, जब उन्होने अपनी गाड़ी एक नाबालिग लड़की को चलाने दी और ऊपर से उसने नशा भी कर रखा था। फ्लेयर की गाड़ी की टक्कर एक बार किसी बाइक वाले से हो गई थी, उसके बाद उन्होने उस बाइक सवर का गिरेबान पकड़ लिया और उसकी SUV पे लात मार दी। फ्लेयर की इस कंपनी में काफी इज्ज़त हैं और उन्हें यह सब काम कभी शोभा नहीं देते। हालांकि आज कल फ्लेयर किसी भी विवाद में पड़ते नज़र नहीं आते और ऐसा लगता हैं कि वो काफी शांत हो गए हैं। वेडर वेडर हाल ही में विल ऑस्प्रिए और रिकोचैट के मैच की आलोचना करने के कारण खबरों में रहे हैं। जब से वो रैसलिंग से रिटायर हुए, तब से ही वो ऐसे विवादों वाले स्टेटमेंट्स देते रहते हैं। वेडा हमेशा से ही पुलिस के सरदर्द बने रहे, एक बार उन्हें पुलिस ने तब गिरफ्तार किया, जब वो अपनी छुट्टियों में नशे की हालत में बेकाबू हो गए थे। 2002 में एक बार उन्हें पकड़ने के लिए 8 पुलिसवाले, 2 कुत्ते और हथकड़ियों की तीन जोड़ियों की ज़रूरत पड़ी, जब वो अपनी गाड़ी को तोड़ फोड़ का जा रहे थे। उस हादसे के दौरान उन्होने पुलिस तक को धमकी दे डाली थी और या तक कि उन कुत्तों को जान से मारने तक की धम्की भी दे डाली। कुछ समय पहले उन्हें कुवैत में हिरासत में भी ले लिया गया था। सनी प्रो रैसलिंग की दुनिया में सनी एक बड़ा नाम थी और उनकी गिनती इस कारोबार की उल्लेखनीय महिलाओं में भी होती थी, लेकिन जिस तरह से उनका पतन हुआ था उसने सबको काफी निराश किया। सनी को ना जाने कितनी बार गिरफ्तार किया गया हैं और उन्होने जेल में 100 दिन से ज्यादा गुज़ारे। उनकी गिरफ्तारी का कारण था कि वो चोरी में शामिल थी, उन्होने कानून का उल्लंघन किया था और साथ ही में उनका व्यवहार भी अच्छा नहीं था। सनी के लिए चीजें इतनी बिगड़ गई कि उन्हें एक ही महीने में 5 बार गिरफ्तार किया गया। उन्होने हाल ही में पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने लगी, जिसके कारण वो काफी खबरों में भी रही। इसी वजह से उन्होने अपना रैसलिंग करियर भी बीच में ही छोड़ दिया। जेक रॉबर्ट्स जेक रॉबर्ट्स के जिंदगी पर बनी फिल्म, "The Resurrection of Jake Roberts" को काफी तारीफ मिली हैं। इसके पीछे का कारण उनकी जिंदगी रही हैं, जिससे सबको काफी प्रेरणा मिल सकती हैं। उनके पास काफी टैलंट हैं और उन्होने उसका अच्छा इस्तेमाल भी किया, खासकर जब वो अपनी प्राइम पर थे। उन्हें अपने संघर्षो के कारण जेल भी जाना पड़ा। एक बार उन्हें 1988 में तब गिरफ्तार किया गया, जब उन्होने के आदमी को मुक्का मार दिया, जब वो किसी दूसरे आदमी से किसी अन्य महिला को लेकर लड़ाई कर रहा था। जेक को एक बार तब गिरफ्तार किया गया, जब वो एक बच्चे को बचा रहे थे। उसके अलावा उन्हें उनको एक बार नशा करकर गाड़ी चलाने के जुर्म में भी गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक बार उनपर यह इल्ज़ाम भी लगा कि उन्होने पाने सांप कि देखबाल सही से नहीं की, इसी कारण उन्हें जेल जाना पड़ा। स्कॉट हॉल इस लिस्ट में जीतने भी सुपरस्टार्स शामिल हैं, उनमे से स्कॉट हॉल सबसे ज्यादा बार गिरफ्तार हुए हैं। उन्हें इस कंपनी का बैड मैन भी कहा जाता हैं। उन्हें सबसे पहले 1983 में गिरफ्तार किया गया, तब उनपर इल्ज़ाम लगा था कि उन्होने क्लब के बाहर एक आदमी को अपनी गन से मार दिया, हालांकि उन्होने कहा कि उन्होने अपने आप को बचाते हुए उनपर हमला किया। बाद में यह केस बंद करना पड़ गया, क्योंकि इनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला। वो 1990 में दोबारा मुश्किलों में आए, जब उन्होने नशा करकर अपनी लिमोज़िन चलाई। एक बार 1998 में उन्हें एक 56 वर्षीय महिला को छेड़ने के कारण गिरफ्तार किया गया। उन्हें 2000, 2008, 2010 और 2012 में अलग अलग जुर्म के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा। इसमे एक बार उन्होने बार में फाइट कि थी, एक बार घरेलू हिंसा भी की। उन्होने जेल जाने में एक रिकॉर्ड सा बना रखा था। लेखक- रेंजिथ रविंदरण, अनुवादक- मयंक महता