जेक रॉबर्ट्स के जिंदगी पर बनी फिल्म, "The Resurrection of Jake Roberts" को काफी तारीफ मिली हैं। इसके पीछे का कारण उनकी जिंदगी रही हैं, जिससे सबको काफी प्रेरणा मिल सकती हैं। उनके पास काफी टैलंट हैं और उन्होने उसका अच्छा इस्तेमाल भी किया, खासकर जब वो अपनी प्राइम पर थे। उन्हें अपने संघर्षो के कारण जेल भी जाना पड़ा। एक बार उन्हें 1988 में तब गिरफ्तार किया गया, जब उन्होने के आदमी को मुक्का मार दिया, जब वो किसी दूसरे आदमी से किसी अन्य महिला को लेकर लड़ाई कर रहा था। जेक को एक बार तब गिरफ्तार किया गया, जब वो एक बच्चे को बचा रहे थे। उसके अलावा उन्हें उनको एक बार नशा करकर गाड़ी चलाने के जुर्म में भी गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक बार उनपर यह इल्ज़ाम भी लगा कि उन्होने पाने सांप कि देखबाल सही से नहीं की, इसी कारण उन्हें जेल जाना पड़ा।