इस लिस्ट में जीतने भी सुपरस्टार्स शामिल हैं, उनमे से स्कॉट हॉल सबसे ज्यादा बार गिरफ्तार हुए हैं। उन्हें इस कंपनी का बैड मैन भी कहा जाता हैं। उन्हें सबसे पहले 1983 में गिरफ्तार किया गया, तब उनपर इल्ज़ाम लगा था कि उन्होने क्लब के बाहर एक आदमी को अपनी गन से मार दिया, हालांकि उन्होने कहा कि उन्होने अपने आप को बचाते हुए उनपर हमला किया। बाद में यह केस बंद करना पड़ गया, क्योंकि इनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला। वो 1990 में दोबारा मुश्किलों में आए, जब उन्होने नशा करकर अपनी लिमोज़िन चलाई। एक बार 1998 में उन्हें एक 56 वर्षीय महिला को छेड़ने के कारण गिरफ्तार किया गया। उन्हें 2000, 2008, 2010 और 2012 में अलग अलग जुर्म के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा। इसमे एक बार उन्होने बार में फाइट कि थी, एक बार घरेलू हिंसा भी की। उन्होने जेल जाने में एक रिकॉर्ड सा बना रखा था। लेखक- रेंजिथ रविंदरण, अनुवादक- मयंक महता