#2 डस्टी रोड्स
अमेरिका के सपने डस्टी रोड्स इतिहास में न सिर्फ अपने उम्दा प्रोमो और अदभुत मुकाबलों के लिए जाने जायेंगे, बल्कि अपने क्रिएटिव दिमाग के लिए भी जाने जाते रहेंगे। बस फैन्स उन्हें उनकी चुप्पे हार्डकोर छवि के लिए उन्हें भुलाना चाहेंगे। वह अक्सर रिंग में अपने उत्पाती रवैये के लिए जाने जाते रहे हैं। ये आदमी हमेशा लड़ाई बनाने वाला माना जाता रहा है, जिसे अबतक के सबसे बड़ा हार्डकोर रेसलर माना जाता रहा है। शायद वह अपने टेक्सस वाले मुकाबले में बुल रोप एक्शन के लिए सबसे ज्यादा जाने जायेंगे। रस्सी के दोनों छोर पर जब दो रेसलर एक दुसरे पर अंकुश लगते हैं। ऐसे टकराव में हर चीज जायज है। ये अंकुश सिर विपक्षी रेसलर को रोकने के लिए लगाई जाती है। ऐसे में उस रेसलर को डिसक्वालिफाई कर दिया जा सकता है जो बिना जीते इस अंकुश को तोड़ देगा। पूरी तरह से चित या WWE के लहजे में चरों खानों को छूने पर उसे जीत दे दी जाती है। ऐसे बर्बर मुकाबले में बिना श्रम के डस्टी भी जुड़े हुए थे। हालाँकि वो अपने डांस और पांच हॉर्समैन से मुकाबले के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें ये कोई भी नही कहता था की वह ECW की रिंग में मुकाबले में भाग नही ले सकते हैं। डस्टी ने इस शब्द को बनाने में काफी मदद की थी। जो आज हम इस्तेमाल करते हैं।