#5 टेरी फंक
टेरी फंक अपने ज़माने के सबसे बेहतरीन हार्डकोर रेसलर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान रिक फ्लेयर जैसे रेसलर की काफी मदद की है। फोली की तरह ही फंक ने भी फ्लेयर के करियर को ऊंचाई दी थी उन्होंने उनके करियर में आई क्विट के मुकाबले पर मेज पर दे मारा था जिसके जो हुआ वो सबको पता है। टेरी एक रेसलिंग परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता डोरी फंक सीनियर एक रेसलर रह चुके हैं। उनके डोरी फंक जूनियर अपनी स्टाइल के लिए काफी फेमस थे। वह खुद एक बेहतरीन हार्डकोर रेसलर रह चुके हैं। फ्लेयर से मैच के दौरान पूरा स्टैंड आदमियों से भरा था। टेरी, फोले से जापान में हुए जबरदस्त मुकाबले के लिए काफी मशहूर हो गये थे। इस मुकाबले ने फोले को अपनी कान गवानी पड़ी थी। फंक हार्डकोर के वेटरन में आते थे जब ECW ने 90 के दशक में हार्डकोर रेसलिंग की शुरुआत की थी। पॉल हेमैन तब शायद पैदा भी न हुए हों जब उन्होंने हार्डकोर रेसलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने ECW का चैंपियन बनने ज्यादा समय नही लगाया और आज के तमाम दिग्गज रेसलर से वह ECW में लड़ चुके वह एक महान रेसलर थे। फंक जब WWE में आये तो उन्होंने वहां भी अपना जलवा बरकरार रखा। फंक कई बार रिटायर हुए और कई बार फिर से रिंग में आये और अंत उन्होंने 71 की उम्र में रेसलिंग को अलविदा कहा। जैसाकि आजकल फ्लेयर और होगन कर रहे हैं। लेखक-जोए बर्गेट, अनुवादक-मनोज तिवारी