#2 पॉल बर्चिल
Ad
[caption id="attachment_11379" align="alignnone" width="642"] पॉल बर्चिल[/caption]
ये पूरी तरह से जैक स्पैरो से प्रभावित प्रोफेसनल रेसलर थे, जो पेपर पर जादू दिखाता था और ये वास्तविक तौर पर जादूगर थे।
बर्चिल बड़े ही चालबाज़ रेसलर थे जो मानो उन्हें गिफ्ट की तरह मिला हो। इसी वजह से वो WWE में पहुँच गये जहाँ उन्होंने बाद में टेरी फंक के साथ अपनी टीम बनाई।
वह जानते थे कि कैसे वो दोनों मिलकर किसी मैच को जीत सकते हैं। उनकी समुद्री डाकू वाली चाल पूरी तरह बेकार हो गयी थी, जब विन्स मैकमोहन ने उनके खिलाफ यौन वाली चल चलकर उन्हें पस्त कर दिया। इसके साथ बर्चिल का करियर लगभग बर्बाद हो गया था। इसके बाद बर्चिल स्वतंत्र रूप से अपने करियर में लगे रहे।
Edited by Staff Editor