#1 यूजिन
Ad
[caption id="attachment_11380" align="alignnone" width="800"] यूजिन[/caption]
ये भरोसा करना मुश्किल है कि निक दिंसमोर जो यूजिन के नाम से जाने जाते थे,एक लाजवाब तकनीशियन थे। दिनस्मोर अपने ज़माने के USWA और OVW में काफी जाने माने चेहरे थे। उन्होंने खुद को एक सिंगल और टैग टीम रेसलर के तौर पर स्थापित कर लिया था जिसकी वजह से उन्हें जल्द ही WWE में बुला लिया गया था।
दिन्समोर ने अपने टैलेंट का परिचय देते हुए WWE में जल्द ही अपनी चाल का लोहा मनवा लिया। लेकिन उनके गुस्से और गलत चाल चलन की वजह से WWE ने उनको गम्भीरता से लेना बंद कर दिया। फिर उसके बाद वो स्वतंत्र रेसलर बन गये। आजकल वो ट्रेनर हैं।
लेखक: रंजित रामचंद्रन, अनुवादक:मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor