5 रैसलर्स जो कैंसर से पीड़ित रहे हैं

मौजूदा समय में पूरे विश्व में अगर कोई बीमारी है, जिससे हर कोई डरता और वो है कैंसर। यह एक ऐसी बीमारी है, जिससे लोगों की ज़िंदगी भी खत्म हो जाती है। इस बीमारी से लड़कर जो भी बाहर आता है, वो सबके दिलों में एक खास जगह बना लेते है। प्रोफेशनल रैसलर्स भी इससे अछूते नहीं है। कुछ रैसलर्स कैंसर से हार गए, तो कुछ उससे लड़कर वापिस आए। इस लिस्ट में हम उन रैसलर्स पर नज़र डालेंगे, जो कैंसर से लड़ रहे है। 1- जिम डुगन 4541888098-1476857099-800 (2) WWE फैंस की मौजूदा जनरेशन जिम डुगन को एक ऐसे हॉल ऑफ फेमर के तौर पर जानते है, जोकि बीच-2 में नज़र आ जाते है। हालांकि उनका काम काफी अच्छा था। डुगन सबसे पहले हुए रॉयल रंबल मैच के विनर थे और इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में कई चैंपियनशिप अपने नाम की। दुख की बात यह है कि इस लिस्ट में उनका नाम इसलिए आया है, क्योंकि वो किडनी में कैंसर से पीड़ित थे। उनकी यह बीमारी 1998 में सामने आई थी, लेकिन उन्होंने इस बीमारी से लड़कर काफी जल्दी रिंग में वापसी की। कैंसर से लड़ने के बाद उन्होंने WCW में काफी मैच लड़े। 2- ब्रेट हार्ट former_wwf_superstar_brethart-800.jpeg.size_.xxlarge.letterbox-1476857123-800 अपनी पूरी ज़िंदगी में ब्रेट हार्ट बीमारी से ग्रस्त रहे है। साइकिल से एक्सीडेंट के बाद उनको एक साइड में लकवा मार गया था और इस साल उन्हें अपने कैंसर का पता चला। उन्होंने इस साल फरवरी 1 को फेसबुक के जरिए इस बीमारी के बारे में अपने फैंस को बताया। उसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि अब वो इससे अच्छे से उबर रहे है और डॉक्टर उनके ऊपर कड़ी नज़र बनाए रखे हुए है। ब्रेट ने कैंसर के साथ अपनी लड़ाई को दूसरों के लिए प्रेरणा साबित हो सकती हो। 3- मिचेल मैककूल michelle_mccool_bio-1476857163-800 मिचेल मैककूल पूर्व WWE सुपरस्टार, इसी के साथ वो लेजेंड्री अंडरटेकर की पत्नी है और उन्होंने 2011 में रैसलिंग से रिटायर होने से पहले उन्होंने काफी नाम कमाया था। मिचेल स्किन कैंसर से पीड़ित थी और उन्होंने यह खबर इंस्टाग्रैम के जरिए सबको दी। वो अभी भी इस बीमारी से जूझ रही है। उम्मीद की जा सकती है कि वो जल्द ही ठीक हो जाए और पहले की तरह अपनी जिंदगी बिताए। 4- जैक राइडर zack-ryder-1476857257-800 इस लिस्ट में शामिल दूसरे रैसलर्स की तुलना में जैक राइडर को कैंसर तब हुआ था, जब वो हाई स्कूल में थे। पूर्व इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन के फुट में ट्यूमर था, जोकि उनके लंग्स में भी फैल गया। राइडर को उस समय सर्जरी की जरूरत थी और उन्होंने कीमोथैरेपी ली। WWE के लिए अपने जज्बे के कारण कैंसर को हराया। कैंसर को हराने के बाद राइडर ने अपना सपना पूरा करने के लिए कॉलेज छोड़कर, लोकल कोम्यूनिटी कॉलेज में रैसलिंग की क्लास ली। उनकी इसी कहानी की वजह से राइडर को काफी प्यार किया जाता है। 5- क्रिस ट्रैविस 556a18ab5912f_610x343_fill-1476857335-800 इस लिस्ट में शामिल दूसरे रैसलर्स की कहानी दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत की है, तो क्रिस ट्रैविस को इस बीमारी की अलग ही कहानी है। ट्रैविस यूरोपियन सर्किट में एक बड़ा नाम थे, उन्होंने अपना करियर 2002 में शुरू किया और साल 2014 में उन्हें कैंसर का पता चला। उन्हें पेट में कैंसर थे और उन्होंने उसे हराया भी था और एक साल बाद उन्होंने रिंग में वापसी भी की। 31 मार्च 2016 को 32 साल की उम्र में उनकी डैथ हो गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए WWE और TNA वर्ल्ड ने दुआ मांगी। लेखक - रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता