Ad
इस लिस्ट में शामिल दूसरे रैसलर्स की तुलना में जैक राइडर को कैंसर तब हुआ था, जब वो हाई स्कूल में थे। पूर्व इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन के फुट में ट्यूमर था, जोकि उनके लंग्स में भी फैल गया। राइडर को उस समय सर्जरी की जरूरत थी और उन्होंने कीमोथैरेपी ली। WWE के लिए अपने जज्बे के कारण कैंसर को हराया। कैंसर को हराने के बाद राइडर ने अपना सपना पूरा करने के लिए कॉलेज छोड़कर, लोकल कोम्यूनिटी कॉलेज में रैसलिंग की क्लास ली। उनकी इसी कहानी की वजह से राइडर को काफी प्यार किया जाता है।
Edited by Staff Editor