5 रैसलर्स जो बड़े स्टार्स बनने से पहले जॉबर थे

christopher-daniels-1474071079-800

जॉर्ज साउथ अब तक के सर्वश्रेष्ठ जॉबर रहे हैं, जिन्होंने रैस्लिंग रिंग में अपना कदम रखा है फिर चाहे हील हो या बेबी फेस उन्होंने दोनों ही भूमिका को बखूबी निभाया है। सालों तक उन्होंने अपना वक्त NWA और WCW में बिताया है और लगातार मैच हारे हैं। यहाँ तक कि रिक फ्लेयर ने उन्हें अपना पसंदीदा बताया था । एक जॉबर का रोल उतना छोटे स्तर का नहीं होता है जैसा कि आप सोचते होंगे। जॉबर का जॉब एक आम जॉब की तरह ही होता है। इनका मुख्य मकसद होता है सुपरस्टार को टॉप में पहुंचाना और उनको प्रसिद्ध करवाना। रिक फ्लेयर और रैंडी सैवेज जैसे रैसलर्स को हर हफ्ते सर्वश्रेष्ठ दिखाने के लिए एक ख़ास परफ़ॉर्मर की जरुरत होती है। आज हम बात कर रहे हैं उन रैसलर्स की श्रेणी की जहा जॉबर्स जैसे कि बैरी होरोविट्ज, वाइल्ड बिल स्नाइडर और यहाँ तक कि मलकीस जैसे नाम शामिल हैं मगर इसी श्रेणी में कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो आगे चल कर WWE सुपरस्टार्स बने । यह लिस्ट है उन पांच रैसलर्स की जिन्होंने एक जॉबर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की, मगर आगे जाकर बड़े WWE सुपरस्टार्स बने। #1 क्रिस्टोफर डेनियल्स क्रिस्टोफर डेनियल्स TNA और ROH में एक सफल किरदार हैं। वह इंसान जो आज फॉलेन एंजेल के नाम से मशहूर है और TNA और ROH में बड़ा ट्रैक रिकॉर्ड बनाये हुए विश्वप्रसिद्ध हैं, पहले WWE में एक जॉबर के रूप में काम कर चुके हैं डेनियल्स एट्टीट्यूड एरा में शानदार परफ़ॉर्मर थे मगर उन्हें कभी बड़ा ब्रेक नहीं मिल पाया जो बाकियों को मिला। डेनियल्स TNA में टैग टीम चैंपियन और X-डिवीज़न चैंपियन रह चुके हैं उन्हें ROH में टाइटल की सफलता भी प्राप्त हुई वे आज भी एक अच्छे कॉम्पेटेटर हैं और फ्रैंकी कजेरियन के साथ टैग टीम के रूप में लड़ते हैं। उन्होंने न्यू जापान प्रो रैस्लिंग में भी रैसलिंग की है। # ऐज edge-1474109039-800 क्या किसी को डेमन स्ट्राइकर याद हैं ? जी हाँ रेटेड R सुपरस्टार WWE टैग टीम चैंपियन और वर्ल्ड चैंपियन बनने से पहले WCW में डेमन स्ट्राइकर के नाम से परफॉर्म किया करते थे। एडम कोपलैंड ने अपने करियर की शुरुआत WCW से की थी और वे WCW के बी शोज में आया करते थे । फिर जब WWE के अधिकारियों की नजर उनपर पड़ी तब उन्हें WWE की तरफ से 1998 में कॉन्ट्रैक्ट मिला। यह उनके साथ घटित सबसे अच्छी घटना थी । ऐज के स्टैमफोर्ड जाने के बाद क्रिस्चियन ने उनके साथ मिलकर टैग टीम बनायीं और वे दोनों आगे जाकर एक सफल टैग टीम साबित हुए। एज एक मेन इवेंट स्टार भी बने और कई बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। # डेनियल ब्रायन d-bry-1474109058-800 एक मेगास्टार बनने से पहले डेनियल ब्रायन मेम्फिस में एक जॉबर थे। यहाँ तक कि आज तक के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले डेनियल ब्रायन जो आगे जाकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने, वो भी एक जॉबर के रूप में काम करते थे WWE के सहबद्ध प्रमोशन में डेनियल ब्रायन ने काम किया है और वे उन रैसलर्स में से हैं जिन्होंने छोटे कद के होने के बावजूद चैंपियनशिप हासिल की। WWE ने शुरुआत में डेनियल ब्रायन का इस्तमाल हीट और वेलोसिटी में किया जिसमे वो उन कलाकारों में से थे जो ज्यादा देर तक रिंग में टिकते हैं और अंत में हार जाते हैं। फिर ब्रायन ने कंपनी छोड़कर ROH में और जापान में चले गए जहा उन्होंने काफी तरक्की हासिल की और फिर WWE में वापसी की और वापसी के बाद क्या हुआ वो आज सारी दुनिया जानती है। # ट्रिपल एच triple-h-wcw-600x400-1474071196-800 ट्रिपल एच WCW के दिनों में टेरा राइजिंग के नाम से जाने जाते थे। जी हाँ जो इंसान आज WWE चलाता है वो पहले एक जॉबर था। यह बात कितनी सच है ? WWE से पहले जब वे WCW में थे तब उनका नाम टेरा राइजिंग था वे वहां एक बुरे किरदार को निभाते थे ताकि वहाँ के पॉपुलर फेस की तरक्की हो पाए। उनके करियर में यह बदलाव तब आया जब उन्होंने WWE की तरफ छलांग लगाई। वे शुरू में ब्लॉन्ड हेयर रखा करते थे और रिक फ्लेयर का मस्कुलर रूप दिखते थे। फिर जब वे WWE में आये तब वहां उनका नाम हंटर हर्स्ट हैम्सले हुआ करता था जो कि एक कुलीन पुरुष का किरदार था जो कि अपने सेवक (सेबल ) के साथ आया करते थे । सेबल एक सॉलिड मिडकार्ड रैसलर थी जैसे ही उनके किरदार का नवीनीकरण हुआ। तभी से वो WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच बन गए जिन्हें आज हम देखते हैं। 5. शॉन माइकल्स shawn-michaels-muscle-pose-wwe-title-600x400-1474071233-800 क्या यह मजाक तो नहीं ? शॉन माइकल्स एक जॉबर नहीं हो सकते जो कि चार बार WWE चैंपियन, हॉल ऑफ़ फेमर उनको उनके करियर में ऐसी शुरुआत मिली थी ? उन्होंने अपना रास्ता बनाया नेशनल रैस्लिंग अलायन्स से 1980 के दौरान बनाया था वे अलग अलग क्षेत्र में जाकर बड़े बड़े रैसलर्स से फाइट किया करते थे। माइकल्स ने फिर AWA का रूख लिया जहा वे द मिडनाइट रॉकर्स के रूप में दिखा करते थे और उसके बाद आखिरकार WWF में मार्डी जन्नेरी के साथ द रॉकर्स के नाम की टैग टीम से प्रवेश किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications