जुवेनटड गुरेरा छोटे रैसलरों में से एक हैं। उन्होंने WCW में क्रूजवेट डिवीजन में अपना रास्ता बनाया। वहीं उन्होंने ECW में भी बहुत शानदार मैच भी जीते थे। और उसका पार्ट होने के साथ-साथ उन्होंने लूचा लाइबर रैसलिंग में अकेले ही सामना किया था। लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना मास्क उतारा वह क्राउड के सामने कुछ भी नहीं लग रहे थे और उनका लेवल गिरता गया। हालांकि वो हमेशा अहंकार रैसलर्स में से जाने जाते थे। लेकिन जब उन्होंने मास्क पहनना बंद कर दिया तो उन्हें नए कदम पर ऊंचाइयां मिलने लगी। नॉर्थ अमेरिका में उनकी बुकिंग मेक्सीकूल्स में होनी थी, लेकिन उसकी संभावना भी खत्म हो गई थी। क्रूजरवेट को रिप्रेजेंट करने के साथ-साथ वो WWE का हिस्सा रहे। तब उन्हें डिवीजन में मजाक के तौर पर लिया गया था। उन्हें उस समय गंभीरता से नहीं लिया गया। शायद, अगर जुवेनटड अगर दुबारा मास्क पहन लेते, तो WWE में रे मिस्टेरियो के खिलाफ उनके मैच काफी अच्छें जाते।