5 रैसलर्स जिन्हें मास्क को उतारने के बाद पहले जैसी सफलता नहीं मिली

# बिग वैन वेडर

1b680-1511723748-800 (1)

बिग वैन रैसलिंग में अब तक के ग्रेटेस्ट बिग मैन में से एक हैं। 400 एलबीएस के वजन के बावजूद। अपने पूरे करियर में, वेडर हमेशा से अपने शानदार और काफी बड़े शरीर के लिए जाने जाते हैं। कई लोगों को वेडर से मूनसोल्ट टेकनीक मिली। लेकिन WCW और जापान में उनके मैच शानदार रहे। वेडर WWE में पॉजिटिव बुकिंग का लुत्फ नहीं उठा पाए। लेकिन बाद में उन्हें बहुत मुश्किल से बुक किया गया। फिर वो पीक इयर्स में एफोल शॉन माइकल्स के पास चले गए थे, जब उन्हें बैकस्टेज मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फिर इन सब का प्रभाव वेडर की प्रेजेंटेशन पर धीरे-धीरे पड़ा, वहीं नाकारात्मक रूप से कैन में 1998 में मास्क वरसेस मास्क मैच में वेडर को भारी नुकसान हुआ। वेडर को जब बिना मास्क के सामने आने के लिए कहा गया, तभी उन दिनों वो ऊंचाइयों पर नहीं जा सके। बाद में वेडर ने दलाली शुरू कर दी, जिसके बाद रोजाना स्टार्स से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ये ऐसा समय था जो वेडर को WWE में वापसी नहीं दिला सकता था, और उसके बाद उन्हें कंपनी से भी निकाल दिया गया। थैंकफुली, उन्होंने जापान में भी अपने आप को दोबारा तैयार किया और वहां वो इस काम में सक्षम रहे। वहां के दर्शकों ने भी उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे उनके साथ WWE में कुछ हुआ ही नहीं था।

App download animated image Get the free App now