# रे मिस्टेरियो
रे मिस्टीरियो WWE में बेस्ट क्रूजरवेट रैसलर के तौर पर जाने जाते हैं। इतना ही नहीं उन्हें WWE में अपने प्राइम टाइम में ग्रेटेस्ट अंडरडॉग का दर्जा भी दिया गया था। और उन्होंने कंपनी को मर्चेंडाइस सेल में मिलियंस का फायदा पहुंचाया, जिसका कारण मर्चेंडाइस एंपायर में बना रे का मास्क, जोकि WWE ने कैसे भी करके संभाल कर रखा हुआ था। दरअसल WWE ने WCW की गलतियों से ये सब सीखा, जब रे उनके लिए काम करते थे। जब रे वैगेर मैच हार गए थे, तब उनका मास्क बिकने के लिए लाइन पर था। रिजल्ट के दौरान रे से मास्क उतारने को कहा गया, जिसके चलते बैकस्टेज पर उनका झगड़ा हो गया था। नॉर्थ अमेरिका में एरिक बिशफ ने रे से लड़ने का एक अच्छा आइडिया ढूंढ़ा, जिसमें वो कंपनी के मोस्ट पोपुलर मास्क रैसलर रे का मास्क उतार सकेंगे। ये गलती WCW'S की सबसे बड़ी गलती थी, जिसे 'द WCW एपिक फेल फाइल' का नाम दिया गया। इसके अलावा मास्क की भारी सेल के बाद, एरिक बिस्कोफ़ ने सोचा कि रे मिस्टेरियो को बिना मास्क के हार हासिल होगी।