# केन
Ad
1997 और 2003 के बीच केन को WWE में सबसे ज्यादा पोपुलर और मनोरंजक रैसलर माना जाता था। लेकिन कर्ट एंगल ने कहा कि उनके मैच एक लेवल पर टेक्निकल मास्टरपीस नहीं थे। लेकिन लोगों को केन मास्क में बहुत ही बेहतरीन लगता था। 2003 में WWE ने केन को बिना मास्क के देखने का फैसला किया। ये बदलाव उनके काम को नीचे स्तर पर लेकर आ गया, जिसमें केन को बुकिंग के दौरान झेलना पड़ा। बहरहाल केन अब WWE में टेक्निकल एम्प्लोयी हैं। और उन्हें अनुभवी के रूप में रखा गया। केन को इस दौर में बहुत अफसोस होता है जब वो याद करते हैं अपने ट्रेडमार्क मास्क को।
Edited by Staff Editor