5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पहली ही कोशिश में Royal Rumble मैच जीता

Image result for roman reigns and rock body

#4 क्रिस बैन्वा (2004)

Ad
Chris Benoit became the second Superstar to win the Royal Rumble match from the no. 1 spot

क्रिस अपने समय के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक थे। उन्होंने WWE के अंदर आने से पहले WCW और ECW के अंदर भी काम किया था। उनकी दुश्मनी ऐज, क्रिस जैरिको, ट्रिपल एच और कई रैसलर्स के साथ भी हुई है। इनके मुक़ाबलों को फैंस ने काफी पसंद भी किया था।

Ad

क्रिस WWE के अंदर साल 2000 में ही आ गए थे लेकिन साल 2004 तक उन्होंने रॉयल रम्बल मैच में कदम नहीं रखा था। इस मैच में वह पहले स्थान पर एंट्री लेकर आए थे और उन्होंने बाकी 29 सुपरस्टार्स को हराकर रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अपनी जगह बनाई थी।

शॉन माइकल्स के अलावा क्रिस इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने इस मैच में शुरू में एंट्री लेकर इसे जीता भी हो।इस मैच में वह पहली बार आए और जीतकर लौटे। रैसलमेनिया 20 में इन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था और इस मैच में भी उनकी जीत हुई थी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications