5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पहली ही कोशिश में Royal Rumble मैच जीता

Image result for roman reigns and rock body

#2 ब्रॉक लैसनर (2003)

Ad
Brock Lesnar won one of the most star-studded Rumbles in WWE history

इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉक लैसनर हमेशा से ही WWE के बड़े सुपरस्टार रहे हैं। साल 2002 में मेन रोस्टर में अपना डेब्यू करने के बाद से ही लैसनर को बड़ा पुश मिलना शुरू हो गया था। करीब 8 महीनों तक उन्होंने कंपनी के अंदर बिना पिन हुए मैच लड़ा।

Ad

इस दौरान उन्होंने किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट जीता। द अंडरटेकर, द रॉक और हल्क होगन जैसे बड़े रैसलर्स को हराया। इसके अलावा द रॉक को हराकर लैसनर ने WWE चैंपियनशिप भी जीती थी।

साल 2003 में लैसनर ने अपना रॉयल रम्बल डेब्यू किया और सब जानते थे कि इस मैच को लैसनर ही जीतने वाले हैं।

लैसनर ने आखिर में अंडरटेकर को हराकर इस मैच को जीत लिया था। इसके बाद लैसनर ने रैसलमेनिया 21 में कर्ट एंगल का सामना किया था। लैसनर के लिए ये रैसलमेनिया पहली मेनिया थी और इसे उन्होंने मेन इवेंट किया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications