#2 ब्रॉक लैसनर (2003)
इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉक लैसनर हमेशा से ही WWE के बड़े सुपरस्टार रहे हैं। साल 2002 में मेन रोस्टर में अपना डेब्यू करने के बाद से ही लैसनर को बड़ा पुश मिलना शुरू हो गया था। करीब 8 महीनों तक उन्होंने कंपनी के अंदर बिना पिन हुए मैच लड़ा।
इस दौरान उन्होंने किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट जीता। द अंडरटेकर, द रॉक और हल्क होगन जैसे बड़े रैसलर्स को हराया। इसके अलावा द रॉक को हराकर लैसनर ने WWE चैंपियनशिप भी जीती थी।
साल 2003 में लैसनर ने अपना रॉयल रम्बल डेब्यू किया और सब जानते थे कि इस मैच को लैसनर ही जीतने वाले हैं।
लैसनर ने आखिर में अंडरटेकर को हराकर इस मैच को जीत लिया था। इसके बाद लैसनर ने रैसलमेनिया 21 में कर्ट एंगल का सामना किया था। लैसनर के लिए ये रैसलमेनिया पहली मेनिया थी और इसे उन्होंने मेन इवेंट किया था।