#1 विंस मैकमैहन (1999)
विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की दुश्मनी फैंस को अब तक याद है। इस दुश्मनी को फैंस ने काफी पसंद किया था। इसे शानदार बनाने के लिए कंपनी ने काफी कुछ किया था।
स्टोन कोल्ड ने साल 1997 और 1998 के रॉयल रम्बल को जीता था। विंस मैकमैहन, ऑस्टिन को तीसरी बार रॉयल रम्बल जीतने से रोकना चाहते थे।
उन्होंने ऑस्टिन को इस मैच में एंट्री ही लेने नहीं दी थी लेकिन उन्हें रोक पाने में वह कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद उन्होंने ये घोषणा की कि ऑस्टिन मैच में सबसे पहले एंट्री लेंगे। उन्होंने इस मैच के आखिर में एंट्री लेने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने मैच में ऑस्टिन के बाद दूसरे स्थान पर एंट्री ली
मैकमैहन ने ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। उन्होंने ऑस्टिन को एलिमिनेट करने वाले रैसलर को 1 लाख डॉलर देने का वादा भी किया था। इस पूरे मैच के दौरान मैकमैहन ने लड़ाई नहीं की लेकिन आखिर में आकर उन्होंने ऑस्टिन को हरा दिया था। ऐसा द रॉक के कारण मुमकिन हो पाया जिन्होंने ऑस्टिन का ध्यान भटकाया था।
लेखक- अली सिद्दीकी; अनुवादक- ईशान शर्मा