रैसलिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें यह माना जाता है कि रैसलर्स ग्रीक गॉडस तरह दिखते होंगे। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है, कुछ रैसलर्स ऐसे होते हैं जो ऐसे नहीं दिखते हैं और इसके बाद भी टॉप पर होते हैं।
कई ऐसे रैसलर्स होते हैं जिनकी बॉडी की शेप को अच्छा नहीं माना जाता, बावजूद इसके उनका करियर काफी सफल रहा है। आइए बात करते हैं ऐसे ही कुछ रैसलर्स की।
#5 केविन ओवंस
1 / 5
NEXT
Published 30 Apr 2018, 19:03 IST