रैसलिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें यह माना जाता है कि रैसलर्स ग्रीक गॉडस तरह दिखते होंगे। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है, कुछ रैसलर्स ऐसे होते हैं जो ऐसे नहीं दिखते हैं और इसके बाद भी टॉप पर होते हैं। कई ऐसे रैसलर्स होते हैं जिनकी बॉडी की शेप को अच्छा नहीं माना जाता, बावजूद इसके उनका करियर काफी सफल रहा है। आइए बात करते हैं ऐसे ही कुछ रैसलर्स की।
#5 केविन ओवंस
WWE के वर्तमान समय में अगर किसी को सुपरस्टार फिट नहीं कहा जा सकता तो वो हैं केविन ओवंस। केविन ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अपने शरीर पर कभी ध्यान नहीं दिया। केविन का फैन्स मजाक भी बनाते हैं। वे इस वक्त विश्व के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक हैं और WWE जैसा प्लेटफॉर्म जहां बॉडी को काफी तवज्जो दी जाती वहां उन्होंने अपना वर्चस्व कायम किया है।
#4 ब्रे वायट
ब्रे वायट ऐसे रैसलर हैं जो कभी पतले दिखे ही नहीं। वे NXT में नेक्सस के पार्ट के तौर पर हस्की हर्रिस रूप में लोगों के सामने आए और काफी दिनों तक इस गिमिक के तौर पर रिंग में लड़ते रहे। लेकिन कुछ समय बाद ऐसा लगने लगा जैसे इनको इससे फायदा नहीं हो रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण इनका वजन था। इसके बाद ब्रे वायट के रूप में एक अलग ही गिमिक में दिखाई दिए। मेन रोस्टर से जुड़ने से पहले रोवन और हार्पर के साथ मिलकर उन्होंने काफी दिनों तक NXT में राज किया। लेकिन वे मेन रोस्टर सफल नहीं हुए। जिस तरह WWE ने इनको बुक किया उससे इनके करेक्टर को काफी नुकसान हुआ। वे ऐसे रैसलर नहीं हैं जिनके पास सिक्स पैक ऐब्स है लेकिन वो इसके बाद भी काफी फ्लेक्सिबल हैं और ओवरवेट होने के बाद भी उन्होंने रिंग में शानदार कला दिखाई है।
# 3 रिकिशी
एनओए फैमिली के लिए वजन परेशानी का सबब रहा है। लेकिन अगर किसी ने इसको अपना गिमिक बनाया तो वो थे रिकिशी। WWE में अपने 12 साल के करियर में उन्होंने काफी नाम कमाया। वो रॉक और स्टोन कोल्ड के सैगमेंट के बाद चर्चित हुए जिसमें स्टोन कोल्ड के उपर रॉक का पक्ष लेने का आरोप लगा था। यह गिमिक काफी छोटा था लेकिन इससे उन्हें काफी फायदा हुआ। दुर्भाग्यवश WWE को उनका वजन भविष्य में बिमारी का कारण लगने लगा और इस वजह से उन्हें वजन कम करने को कहा गया और इसके बाद उनको कम्पनी से रिलीज कर दिया गया।
#2 विसकारा
WWE रिंग में सम्भवतः सबसे डरावना दिखने वाला रैसलर इस रैसलर को बिग डैडी वी के नाम से भी जाना जाता है। विसकारा का वजन तो अधिक था ही साथ में उनका कद भी 6 फुट 9 इंच का था। वे एक रैसलर के रूप में उतना सफल नहीं रहे लेकिन उनको अपने लुक की वजह से काफी मशहूर हुए। दुर्भाग्यवश उनकी 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई। इसका कारण भी उनके वजन को माना जाता है।
#1 योकोजुना
WWE के इतिहास में एनओए फैमिली को हमेशा पाया जाता है। एनओए फैमिली ने रॉक, योकोजुना, रोमन रेन्स,नाया जैक्स,रिकिशी जैसे कई बड़े रैसलर्स WWE को दिए हैं। योकोजुना ने WWE में अपनी ख्याति सूमो रैसलर के रूप में बनाई थी और उनका वजन 600 पौंड था। कम्पनी के साथ अपने छोटे दौर में वो काफी सफल हुए और इस दौरान उन्होंने कई बार WWE चैंपियनशिप जीता । योकोजुना का वजन बहुत ज्यादा था और अपने करियर के अंत में वे रिंग में फुर्ती नहीं दिखा पाते थे। ज्यादा वजन की वजह से उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ा और 34 साल की उम्र में साल 2000 में उनकी मृत्यु हो गई।