#4 ब्रे वायट
ब्रे वायट ऐसे रैसलर हैं जो कभी पतले दिखे ही नहीं। वे NXT में नेक्सस के पार्ट के तौर पर हस्की हर्रिस रूप में लोगों के सामने आए और काफी दिनों तक इस गिमिक के तौर पर रिंग में लड़ते रहे। लेकिन कुछ समय बाद ऐसा लगने लगा जैसे इनको इससे फायदा नहीं हो रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण इनका वजन था। इसके बाद ब्रे वायट के रूप में एक अलग ही गिमिक में दिखाई दिए। मेन रोस्टर से जुड़ने से पहले रोवन और हार्पर के साथ मिलकर उन्होंने काफी दिनों तक NXT में राज किया। लेकिन वे मेन रोस्टर सफल नहीं हुए। जिस तरह WWE ने इनको बुक किया उससे इनके करेक्टर को काफी नुकसान हुआ। वे ऐसे रैसलर नहीं हैं जिनके पास सिक्स पैक ऐब्स है लेकिन वो इसके बाद भी काफी फ्लेक्सिबल हैं और ओवरवेट होने के बाद भी उन्होंने रिंग में शानदार कला दिखाई है।
Edited by Staff Editor