# 3 रिकिशी
एनओए फैमिली के लिए वजन परेशानी का सबब रहा है। लेकिन अगर किसी ने इसको अपना गिमिक बनाया तो वो थे रिकिशी। WWE में अपने 12 साल के करियर में उन्होंने काफी नाम कमाया। वो रॉक और स्टोन कोल्ड के सैगमेंट के बाद चर्चित हुए जिसमें स्टोन कोल्ड के उपर रॉक का पक्ष लेने का आरोप लगा था। यह गिमिक काफी छोटा था लेकिन इससे उन्हें काफी फायदा हुआ। दुर्भाग्यवश WWE को उनका वजन भविष्य में बिमारी का कारण लगने लगा और इस वजह से उन्हें वजन कम करने को कहा गया और इसके बाद उनको कम्पनी से रिलीज कर दिया गया।
Edited by Staff Editor