#2 विसकारा
WWE रिंग में सम्भवतः सबसे डरावना दिखने वाला रैसलर इस रैसलर को बिग डैडी वी के नाम से भी जाना जाता है। विसकारा का वजन तो अधिक था ही साथ में उनका कद भी 6 फुट 9 इंच का था। वे एक रैसलर के रूप में उतना सफल नहीं रहे लेकिन उनको अपने लुक की वजह से काफी मशहूर हुए। दुर्भाग्यवश उनकी 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई। इसका कारण भी उनके वजन को माना जाता है।
Edited by Staff Editor