5 रैसलर्स जिन्हें इस साल WWE को साइन करना चाहिए

w

WWE के अलावा विश्व में प्रो-रैसलिंग को बढ़ावा देने वाली कई शो मौजूद हैं, जो इसे अलग-अलग तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन WWE इन सभी में सबसे ज्यादा सफल रहा है। बकौल रैसलर हर किसी का यह सपना होता है कि वे कभी न कभी कंपनी के साथ जरुर जुड़े। तो आइए बात करते हैं उन 5 रैसलर्स की जिन्हें WWE इस साल अपने साथ जोड़ सकता है।

#5 विल ऑस्प्रे

ऑस्प्रे फिलहाल NJPW और रिंग ऑफ़ ऑनर के साथ जुड़े हुए हैं और वे इंडी रैसलिंग में भी भाग लेते हैं। इस 24 वर्षीय रैसलर के पास इस वक्त अपना करियर संवारने का अच्छा मौका है। ऑस्प्रे ने बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर्स कप, दो बार IWGP JR हैवीवेट चैंपियनशिप और ROH जैसे टाइटल्स जीते हैं और अपनी शानदार इन- रिंग क्षमता से WWE में शामिल होने की अपनी दावेदारी को और मजबूत बना लिया है।

#4 पीट डन

p

पीट डन पहले से ही WWE डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं लेकिन इसके बाद भी वे PWG, प्रोग्रेस, रेव-प्रो जैसे प्रोमोशंस पर दिखाई देते हैं । इसका मतलब है कि वह कम्पनी के साथ पूरी तरह से नहीं जुड़े हैं। डनेअभी 24 साल के हैं और वह पिछले साल WWE में कई शानदार मैचों के हिस्सा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी डन किसी भी रोस्टर में शामिल नहीं हैं। उनके रिंग वर्क को देखते हुए उन्हे कम्पनी में स्थायी तौर से शामिल कर लेना चाहिए।

#3 रिकोशे

r

रिकोशे का NJPW और लूचा के साथ करार खत्म होने के कगार पर है और वह इस वक्त फ्री एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। विल ऑस्प्रे के साथ उन्हें वर्तमान का सबसे बेहतर हाईफ्लाइंग रैसलर माना जाता है। नेविल, सेड्रिक एलेक्जेंडर और मुस्तफा अली के साथ मिलकर वह WWE में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं ।

#2 कैनी ओमेगा

om

जरूरी नहीं की हर कोई WWE में शामिल हो जाए और खासतौर से NJPW के बुलेट क्लब के सदस्य जो WWE के साथ जुड़ना पसंद नहीं करते। हालांकि केनी पहले WWE के डेवलपमेंटल टीम का हिस्सा रह चुके हैं और वह हमेशा अपने करियर के लिए अच्छी और बड़ी चीज़ें ढूंढते हैं। एक बार वह IWGP Heavyweight चैंपियन बन जाएं, उसके बाद वह WWE में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के साथ फिउड में दिखाई दे सकते हैं और इससे WWE को एक वास्तविक सितारा मिल जाएगा।

#1 सीएम पंक

pnk

रैसलमेनिया के बाद जबसे सीएम पंक की छुट्टी पर जाने की घोषणा हुई है तभी से पूरा WWE यूनिवर्स इनकी वापसी की जोरदार मांग कर रही है। सीएम पंक की वापसी को लेकर टीवी पर कई बार स्टेफ़नी मैकमैहन, द रॉक, इलायस और पॉल हेमन चर्चा कर चुके हैं। पंक बहुत जल्द कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और इनकी शानदार वापसी से कंपनी को फायदा हो सकता है। लेखक: एडम डोर्मे, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर