#3 रिकोशे
रिकोशे का NJPW और लूचा के साथ करार खत्म होने के कगार पर है और वह इस वक्त फ्री एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। विल ऑस्प्रे के साथ उन्हें वर्तमान का सबसे बेहतर हाईफ्लाइंग रैसलर माना जाता है। नेविल, सेड्रिक एलेक्जेंडर और मुस्तफा अली के साथ मिलकर वह WWE में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं ।
Edited by Staff Editor