#2 कैनी ओमेगा
जरूरी नहीं की हर कोई WWE में शामिल हो जाए और खासतौर से NJPW के बुलेट क्लब के सदस्य जो WWE के साथ जुड़ना पसंद नहीं करते। हालांकि केनी पहले WWE के डेवलपमेंटल टीम का हिस्सा रह चुके हैं और वह हमेशा अपने करियर के लिए अच्छी और बड़ी चीज़ें ढूंढते हैं। एक बार वह IWGP Heavyweight चैंपियन बन जाएं, उसके बाद वह WWE में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के साथ फिउड में दिखाई दे सकते हैं और इससे WWE को एक वास्तविक सितारा मिल जाएगा।
Edited by Staff Editor